News

फिल्‍म ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में किया 304 बार किस

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH फिल्‍म ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में किया 304 बार किस   भारतीय सिनेमा में अब तक सिरियल किसर के नाम से इमरान हाशमी की बात होती थी, मगर उनका रिकॉर्ड अब टूटता नजर आ रहा है। किसिंग के मामले में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू उनसे काफी आगे निकल चुके हैं। […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

फिल्‍म ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में किया 304 बार किस

 

भारतीय सिनेमा में अब तक सिरियल किसर के नाम से इमरान हाशमी की बात होती थी, मगर उनका रिकॉर्ड अब टूटता नजर आ रहा है। किसिंग के मामले में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार अरविंद अकेला कल्‍लू उनसे काफी आगे निकल चुके हैं। कल्‍लू ने अपनी आज प्रदर्शित हुई फिल्‍म ‘रब्‍बा इश्‍क ना होवे’ में फिल्‍म की अभिनेत्री ऋ‍तु सिंह को 304 बार किस किया है, जो किसी भी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अंदर इतने किसिंग सीन पहली बार हुये हैं। बता दें कि इस फिल्‍म में कल्‍लू कई अवतार में नजर आ रहे हैं। हालांकि शुरूआत में वे एक ब्रह्मचारी युवक की भूमिका में हैं, जो महिलाओं से दूर भागता है। मगर ऋ‍तु सिंह की इंट्री के बाद उन्‍हें प्‍यार में यकीन हो जाता है और शायद यही वजह है कि वे खुद पर काबू नहीं रख पाते हैं और किसिंग का रिकॉर्ड बना दिया। वहीं, फिल्‍म को भी जबरदस्‍त ओपनिंग मिली है और फिल्‍म सुपर हिट है।

 

वहीं, समीक्षकों का मानना है कि भोजपुरी सिनेमा में अब तक किसी फिल्‍म में इतने किसेज देखने को नहीं मिले थे। कल्‍लू और ऋतु के बीच फिल्‍माये गए इन किसिंग सिक्‍वेंस में सबसे खास बात ये है कि ये कहीं से वलगर नहीं लग रहे हैं। सारे सीन सेंशेनल दिखाई दे रहे हैं। इससे साफ पता चलता है कि भोजपुरी सिनेमा के मेकिंग में परिपक्‍वता आई है। वहीं, दर्शकों को भी दोनों की केमेस्‍ट्री खूब पसंद आ रही है और लोगों के बीच कल्‍लू और ऋतु के बीच फिल्‍माये गए किसिंग सीन को रिपीट करने की जबरदस्‍त डिमांड है। सिनेमाघरों से बाहर आये दर्शकों ने तो उन्‍हें भोजपुरी फिल्‍मों के इमरान हाशमी का खिताब दिया और कहा कि इंटीमेट सीन ज्‍यादा हैं, मगर अश्‍लीतता कहीं से प्रतीत नहीं होती है। साथ की कल्‍लू ने इस फिल्‍म में कमाल की एक्टिंग की है।

 

About the author

martin

1 Comment

Click here to post a comment