News

“राजा “के सेट पर धूम धाम से मना निर्माता मुकेश गुप्ता का  मैरेज एनिवर्सरी

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH “राजा “के सेट पर धूम धाम से मना निर्माता मुकेश गुप्ता का  मैरेज एनिवर्सरी भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता मुकेश गुप्ता जिन्होंने भोजपुरी पर्दे पर जिद्दी जैसे सफल व हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके  अब हाल में ही शुरू हुई उनकी नई  फ़िल्म”राजा”के शूटिंग सेट  रांची में  उन्होंने अपनी  शादी […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

“राजा “के सेट पर धूम धाम से मना निर्माता मुकेश गुप्ता का  मैरेज एनिवर्सरी
भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने निर्माता मुकेश गुप्ता जिन्होंने भोजपुरी पर्दे पर जिद्दी जैसे सफल व हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके  अब हाल में ही शुरू हुई उनकी नई  फ़िल्म”राजा”के शूटिंग सेट  रांची में  उन्होंने अपनी  शादी की  5 साल पूरे होने पर के के खुशी में वो फिल्म के टीम के बीच केक काटकर मैरेज एनिवर्षरी धूम धाम से मनाया
इस मैके पर इस फ़िल्म के अभिनेता पवन सिंह उनके लंबे उज्वल व सुखी भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद दिये ।इस मौके पर उपस्थिति खुद पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह,अभिनेत्री प्रीति विश्वास,निर्देशक संजय श्रीवास्तव, दिया सिंह,डीओपी देवेंद्र तिवारी,अमित सिंह,मोनू पाठक,जय सिंह,संजय वर्मा,सोनू निगम सहित कई लोगों ने उनको आशीर्वाद दिया।
बकौल निर्माता मुकेश गुप्ता ने बताया कि यह मैरेज एनिवर्षरी  हमारे लिए यादकर पल की तरह रहेगा क्योंकि ऐसा मौका मुझे पहली बार मिला है कि मैं  अपने ही फ़िल्म के सेट पर शादी का सालगिरह  मनाया । यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है ।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment

  • … [Trackback]

    […] Find More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/bhojpuri-film-raja-ke-set-pe-mana-nirmata-mukesh-gupta-ka-marriage-annivarsay/ […]