फ़िल्म निर्माता सुजीत सुमन की पाँचवी प्रस्तुति भोजपुरी फ़िल्म सईयाँ हमार थानेदार साहब की शूटिंग संपन्न
मुंगेर।भोजपुरी फ़िल्म निर्माण में सफलता की ओर अग्रसर फ़िल्म निर्माता सुजीत सुमन अपनी फ़िल्म कंपनी संचु फिल्म्स के बैनर तले पाँचवी प्रस्तुति भोजपुरी फ़िल्म सईयाँ हमार थानेदार साहब की शूटिंग मुंगेर में पूरी कर चुके हैं।शूटिंग के सफलतापूर्वक संपन्न होने के अंतिम दिन फ़िल्म की टीम ने उत्साह के साथ पार्टी की और सबने फ़िल्म के सफलता की कामना की।
यह फ़िल्म सुजीत सुमन की एक दमदार और मनोरंजक प्रस्तुति साबित होगी।ऐसा फ़िल्म के निर्माता का कहना हैं।मुंगेर के खूबसूरत लोकेशन्स पर इस मनोरंजक और पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग की गयी हैं।फ़िल्म के निर्माता सुजीत सुमन ने बताया कि फ़िल्म के गीतों के फिल्मांकन से फ़िल्म की शूटिंग का शुभारम्भ किया गया था।जो अंतिम दिन तक सफलता पूर्वक लगातार जारी रहा और बेहतरीन तरीके से पूरी फ़िल्म की शूटिंग पूरी हुई।यह एक एक्शन रोमांटिक भोजपुरी फ़िल्म हैं।
शूटिंग के उपरांत फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन जोर-शोर के साथ किया जायेगा।जिसके तुरंत बाद फ़िल्म के रिलीज होने की सम्भावना हैं।फ़िल्म में बतौर मुख्य कलाकार सूर्या सिंह,विक्रम राजपूत,काजल यादव,आकांक्षा दुबे,एजाज खान,बालेश्वर सिंह,संजय वर्मा आदि कलाकार काम कर रहें हैं।फ़िल्म के निर्माता सुजीत सुमन,निर्देशक सूरज राजपूत,प्रोडक्शन मैनेजर विश्वकर्मा व पीआरओ कुमार युडी हैं।
Add Comment