भोजपुरी फिल्मों के बाद आदर्श पाण्डेय द्वारा निर्मित वेब सीरीज में डेब्यू करेंगी अभिनेत्री रिद्धिमा तिवारी
राँची (झारखण्ड)।फ़िल्म और वेब सीरीज निर्माता आदर्श पाण्डेय की वेब सीरीज में बहुत जल्द राँची की अदाकारा रिद्धिमा तिवारी डेब्यू करने जा रही हैं।यह उनकी पहली वेब सीरीज हैं।जबकि,इन्होंने कई भोजपुरी फ़िल्में की हैं,जिनमें मुन्ना माफिया,प्रेम युद्ध और सात सहेलियाँ शामिल हैं।भोजपुरी फिल्मों के बाद वेब सीरीज की दुनिया में भोजपुरी अभिनेत्री रिद्धिमा की यह डेब्यू वेब सीरीज हैं।
रिद्धिमा राँची की रहने वाली हैं और शूटिंग की संभावना भी राँची में ही हैं।चूँकि झारखण्ड में भी लॉकडाउन हैं।पर नियमों का पालन करते हुए अनुमति के साथ वेब सीरीज की शूटिंग की जायेगी।वेब सीरीज का ही अभी दौर चल रहा हैं।ऐसे में रिद्धिमा ने बताया कि वे चार एपिसोड के लिए आदर्श पाण्डेय के साथ जुड़ी हैं और आज की वेब सीरीज की तरह इस वेब सीरीज का निमार्ण मनोरंजन के दृष्टिकोण से की जायेगी।वेब सीरीज में किये जानें वालें किरदार और कहानी को लेकर आदर्श पाण्डेय ने कोई जानकारी नहीं दी।उन्होंने बस इतना कहा कि आज के समय को देखते हुए एक अच्छी वेब सीरीज दर्शकों को देखने को मिलेगी।जबकि,रिद्धिमा ने कहा फ़िल्म हो या वेब सीरीज वे काम करेंगी।
Add Comment