Entertainment News

भोजपुरी खलनायक जय सिंह ने पत्रकारों और पी आर ओ से की प्रार्थना

भोजपुरी खलनायक जय सिंह ने पत्रकारों और पी आर ओ से की प्रार्थना
भोजपुरी खलनायक जय सिंह ने पत्रकारों और पी आर ओ से की प्रार्थना

भोजपुरी खलनायक जय सिंह ने पत्रकारों और पी आर ओ से की प्रार्थना


भोजपुरी की ३३ करोड़ भाषा बोलने वाले भाइयो और बहनो को जय सिंह का शीश झुका के नमन , हर परिवार ,हर समाज हर अपनों में नोक झोक होती है लेकिन जिससे नोकझोक हो उसको छोड़कर अन्य किसी का नाम बदनाम करना जायज नहीं है | भोजपुरी का स्वरुप सचमुच बदला है | लेकिन जो अब इस दुनिया में नहीं है उसके बारे में गलत बोलना मैं समझता हु अपना संस्कार गलत दर्शाता है | भोजपुरी के दो दिग्गज स्टारों की अफवाह या नोकझोक की खबर पत्रकारों और कुकुरमुत्तों की तरह फैली सोशल मीडिया के रिपोर्टरों के लिए ग्रास बनी हुई है , खबर में भोजपुरी की अभिनेत्री रूबी सिंह का नाम भी घसीटा गया था |

 

मैं किसी के बीच बोलता नहीं और ना ही गलत बर्दास्त करता हु | जितना मैं स्व. रूबी जी को जानता हु वह किसी स्टार से नहीं बल्कि अपने जीवन जीने की उस शैली से परेशान थी जो उनको मिले हुए संस्कार से बहुत दूर थी | पाश्चात्य की शैली में वह ढल नहीं पा रही थी शायद इसलिए परेशान थी । शायद यही कारण था कि सुपर डुपर हिट फिल्म देने के बाद भी वह उसे गलत राह पर चलने को कहने वालों को उसने धिक्कारते हुए निकाल बाहर किया था फिर कई स्टारों ने रूबी को गलत राह दिखानी चाही लेकिन रूबी भूखी रह गई रिक्शा से चली गरीबी देखी लेकिन कभी गलत राह नहीं पकड़ी |

 

मैं जानता हु कई अभिनेत्रियों को और कई अभिनेताओं को जिनके पास कोई फिल्म नहीं है लेकिन वह स्टार से कम रूतबा नहीं रखते है अय्यासी ,गाडी ,बगला वह कहा से आता है सब जानते है | और ख़ास करके उन छोटे बड़े उन चैनलों को जिनके रिपोर्टर मात्र कन्वेंस पर जाकर जो नहीं जानते है उनके बारे में भी गलत लिखते है | कम से कम उन पत्रकारों को यह सोचना चाहिए जो अब इस दुनिया मे नही उसके बारे में गलत गलत दिखाना पत्रकारिता की गरिमा को शर्मिंदा करता है । प्रार्थना करुगा की फिर कोई किसी भी विवाद में रूबी सिंह का नाम ना ले