News

भोजपुरी में आ रहा है “वायरस”है ,हॉरर कहानियों पर बनी है फ़िल्म

भोजपुरी में आ रहा है “वायरस”है ,हॉरर कहानियों पर बनी है फ़िल्म शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी की अबतक की पहली हॉरर फिल्म “वायरस” बनकर कम्प्लीट है।फ़िल्म का फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है।वायरल होते है सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर फ़िल्म को लेकर कई अलग […]

भोजपुरी में आ रहा है “वायरस”है ,हॉरर कहानियों पर बनी है फ़िल्म


शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी की अबतक की पहली हॉरर फिल्म “वायरस” बनकर कम्प्लीट है।फ़िल्म का फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया है।वायरल होते है सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर फ़िल्म को लेकर कई अलग अलग तरह के खबरे चल रही है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक में अभिनेत्री  खूंखार सन्नी सिंह का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है।अन्य कास्ट का भी अलग अलग अवतर देखने को मिल रहा है।इसके बैक ग्राउंड आधुनिक दिखाई दे रही हैं।

फ़िल्म के टाईटल से ऐसा ज्ञात हो रहा है कि फ़िल्म एक्शन थ्रिलर है।इसकी कहानी किसी काल्पनिक विषय वस्तु पर को दर्शाता है।निर्देशक लेखक अंगद ओझा के अनुसार फ़िल्म यह फ़िल्म भोजपुरी की आम सभी फिल्मों से भिन्न है,सबसे खास यह है कि यह  दो भाषाएँ में बनी है।फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गीत व दृश्य फिल्माया गया है। जो दर्शको को रोमांचित करेंगी।

हालांकि फिल्म के निर्माता शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री खुद ही है ,संगीत  संतोष पूरी का है,डायलॉग व गीत  भारती बाबू ,डीओपी शावरी नाथ ,पोस्ट प्रोडक्शन सीटूसी स्टूडियो व प्रचारक सोनू निगम हैं। फ़िल्म के मुख्य भूमिका में  अंगद कुमार ओझा ,सन्नी सिंह,निशा दुबे,अनुरुद्ध कुमार,बालेश्वर सिंह,सीपी भट्ट,मोनिका राय, अर्शी तिवारी और दीपक भाटिया हैं फ़िल्म का प्रदर्शन जल्द ही किया जायेगा।

About the author

martin

69 Comments

Click here to post a comment