Entertainment News

भोजपुरी पर्दे का नया सितारा दीपक

भोजपुरी पर्दे का नया सितारा दीपक

भोजपुरी फ़िल्म जगत में कई वर्षों से सिंगरों से एक्टर बनने का प्रचलन शुरू हो गया है।हर गायक का शोख अभिनेता बनने को रहता है।इसी सदी में एक बार फिर से भोजपुरी पर्दे  का नया सितारा गायक से नायक बनकर दीपक दिलदार भोजीबुड में एंट्री मार रहे है।हाल में ही इन्होंने अपनी पहली फ़िल्म”लभ के चक्कर मे”की शूटिंग पूरी की है इनके अपोजिट फ़िल्म में सोनालिका प्रसाद दिखेंगी।
उल्लेखनीय यह है कि एक फ़िल्म करने के बाद दीपक पास आजकल फ़िल्म का भंडार लगा हुआ है।हर निर्माताओं के जुबान पर दीपक ही दीपक रहता है।दीपक इन दिनों अपनी नई दूसरी फिल्म”अगुवा”की शूटिंग में ब्यस्त चल रहे है।इस फ़िल्म के निर्देशक अनिल काबरा व निर्देशक रितेश ठाकुर है।बताते चले कि दीपक एक अच्छे बेहतरीन सिंगरों में से एक जिनके गाने दर्शको के बेहद पसंद आती रहती है।