News

“रुद्रा” के एक्शन को देख यकीन  नही कर पाएंगे,24 नवम्बर को होगी रिलीज

  BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH “रुद्रा” के एक्शन को देख यकीन  नही कर पाएंगे,24 नवम्बर को होगी रिलीज    भोजपुरी सिनेमा के एक्‍शन आइकॉन यश कुमार अभिनीत फिल्म “रुद्रा” को लेकर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्मीदें हैं। 24 नवम्बर को रिलीज के लिए तैयार इस फ़िल्म के विषय मे ट्रेड पंडितों की माने तो फ़िल्म […]

 

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

“रुद्रा” के एक्शन को देख यकीन  नही कर पाएंगे,24 नवम्बर को होगी रिलीज

 

 भोजपुरी सिनेमा के एक्‍शन आइकॉन यश कुमार अभिनीत फिल्म “रुद्रा” को लेकर भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर काफी उम्मीदें हैं। 24 नवम्बर को रिलीज के लिए तैयार इस फ़िल्म के विषय मे ट्रेड पंडितों की माने तो फ़िल्म के ट्रैलर को लोगो ने काफी पसंद किया है गाने भी खूब वायरल हो रहे हैं उम्मीद है यह फ़िल्म बेहतर कलेक्शन के साथ क्रिटिकली सराही जाएगी। फ़िल्म के मुख्य अभिनेता यश कुमार इन दिनों भोजपुरी सीने उद्योग में एक्शन आईकॉन कहे जाते हैं। अभिनय के नई पौध इनके एक्शन में दीवाने हैं और् जिनके द्वारा किये गए एक्शन दृश्यों की कॉपी करते नजर आते हैं ।

 

रुद्रा 24 नवम्बर को बिहार और् झारखंड के सर्वाधिक थियेटरों में  रिलीज होने वाली है। दीपक शाह प्रस्‍तुत इस फिल्‍म के निर्देशक हैं राकेश भारद्वाज और निर्माता हैं लक्षण नंद लाल गुप्‍ता व जयप्रकाश सर्वगल्‍ला।  इनदिनों बिहार में घूम घूम कर् यश अपने फ़िल्म को प्रोमोट कर् रहे हैं।  रुद्रा के जरिये पहली बार डबल रोल में नज़र आने वाले यश थोड़ा नर्वस हैं लेकिन उत्साह पूर्वक कहते हैं दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार बेसब्री से कर रहा हूँ। फ़िल्म के विषय मे यश आगे कहते हैं जब आपकी पिछली फिल्‍म सुपरहिट होती है,तो आने वाली फिल्‍म से लोगों की उम्‍मीदे काफी बढ़ जाती है जिससे एक अजीब सा दवाब एक अभिनेता पर होता है हालांकि मैं उस दबाब को महसूस तो कर् रहा हूँ लेकिन चाइलेंज के रूप में और उम्‍मीद करता हूं कि ये फिल्‍म भी अच्छा कारोबार करेगी। उन्‍होंने दर्शकों से अपील की कि 24 नवंबर को ‘रूद्रा’ जरूर देखें,फिल्मो के प्रति आपका नजरिया बदल जायेगा।

 

साईं श्रद्धा मोशन पिक्‍चर प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी रुद्रा में यश कुमार का यूनिक एक्‍शन फ़िल्म की यू एस पी है। फिल्‍म‘रूद्रा’ के ट्रेलर में यश कुमार दो अवतार में नजर आ रहे हैं, जिससे फिल्‍म के प्रति दर्शकों की उत्‍सुकता दोगुनी है।  फिल्‍म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप हैं। फिल्‍म की पटकथा के मनोज सिंह ने लिखी है। फिल्‍म को लेकर निर्देशक भारद्वात का कहना है कि फिल्‍म एक्‍शन बेस्‍ड तो है ही,लेकिन इसमें एक्‍शन और इमोशन काफी है, जो एक बेहतर फिल्‍म में होनी चाहिए। फिल्‍म का हर सिक्‍वेंस लोगों को आकर्षित करेगा। वाकई फिल्‍म बहुत अच्‍छी बनी है। फिल्‍म ‘रूद्रा’ में यश कुमार,निशा दूबे,अवधेश मिश्रा, रिचा दिक्षित  और दीपक सिन्‍हा मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर एस कुमार हैं और गीत प्‍यारेलाल यादव,आजाद सिंह,फनींद्र राव व ए कुमार के हैं।.

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment