News

बिहारी चंपारण मटन का स्वाद अब मिलेगा नोएडा में

बिहारी चंपारण मटन का स्वाद अब मिलेगा नोएडा में
बिहारी चंपारण मटन का स्वाद अब मिलेगा नोएडा में

बिहारी चंपारण मटन का स्वाद अब मिलेगा नोएडा में

नोएडा : अगर आप मटन मटन के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी । देसी जायका में मटन बनाने के लिए मशहूर बिहार की ओल्ड चंपारण मीट हाउस अब स्वाद के मशहूर शहर नोएडा में खुल गयी है । बिहारी मेनू और नोएडा के व्यंजनों के स्वाद के संगम को एक थाली में परोसने के उद्देश्य से बुधवार को नोएडा सेक्टर 15 में ओल्ड चंपारण मीट हाउस का शुभारंभ किया गया ।

 

बीकैप मटन हब के बैनर तले संचालित ओल्ड चंपारण मीट हाउस का शुभारंभ निदेशक व प्रसिद्ध शेफ गोपाल कुशवाहा, संयुक्त निदेशक पंकज रंजन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । शुभारंभ के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए निदेशक गोपाल कुशवाहा ने नोएडा की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा की ये होटल नोएडावासिओं को एक अलग स्वाद से रूबरू करवाएगा ।

गोपाल जी ने कहा की बिहार व बनारस में 5 वर्षों तक ग्राहकों को सेवा देने के बाद अब ओल्ड चंपारण मीट हाउस की चौथी शाखा नोएडा में खुल गयी है । उन्होंने ओल्ड चंपारण की खासियत बताते हुए कहा की बीएमएच मसाले से बने भोज्य सामग्री से हाथों में तेल नहीं लगता, बर्तन में भी तेल नहीं चिपकता है और मटन जैसी चीज़ जल्द ही सुपाच्य होता है । हमारे यहाँ बीएमएच मसाला, सरसो तेल, बेसन, सत्तू का निर्माण किया जाता है ताकि ग्राहकों को स्वक्छ एवं सुद्ध सामान मिल सके ।

वहीँ अपने संबोधन में संयुक्त निदेशक पंकज रंजन ने बताया की ओल्ड चंपारण मीट हाउस में उच्च गुणवत्ता के अहुना हांडी मटन, मटन इस्टु, बम्बू मटन, चिकन, मछली, रोटी, राइस, पराठा, सलाद आदि सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे । उन्होंने कहा की ऑफर के दौरान ग्राहकों को सभी व्यंजनों पर 10 प्रतिशत की छूट और 100 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जाएगा । हमारे होटल में होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है । होटल सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक ग्राहकों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगा ।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

1 Comment

Click here to post a comment
  • Unity has been used in 3D game development, cross platform game development, AR VR game development, VR games, and even metaverse and virtual world apps. Some of which include Beat Saber, Pokémon Go, and Cuphead. Qualifications: The Professional: Programmer certification exam tests the core skills needed to contribute to the technical execution of a project from conception through launch, and beyond. Highlight to employers that you are adept at coding solutions to tricky problems and demonstrate that you possess professional-level skills to script user interactions, implement application state logic, simulate physics, debug code, and optimize performance. © 2024 Betterteam Pty Ltd Each hire comes with a 100% satisfaction guarantee for 30 days.
    https://www.bandsworksconcerts.info/index.php?wladadvelec1986
    iGaming websites allow customers to place wagers on various events, including online casinos, sports betting, and more. These platforms often face challenges in attracting new clients. Effective link-building can help overcome this hurdle by improving search engine rankings and driving organic traffic. There are so many gambling websites out there nowadays that in order to create a competitive website with better prospects, your website needs to have some must-have features. SEO is important for iGaming websites because it helps increase visibility, attract more organic traffic, and improve search engine rankings. This can lead to higher conversion rates and, ultimately, more revenue. For example, optimizing keywords and meta tags can drive targeted traffic to iGaming sites.