Entertainment News

बिहार में वायरस ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाया गर्मी

बिहार में वायरस ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाया गर्मी
बिहार में वायरस ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाया गर्मी
बिहार में वायरस ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़ाया गर्मी

भोजपुरी सिने जगत में अपने निर्माण के समय से ही सुर्खिया बटोरने वाली  शक्ति फिल्म्स इंडस्ट्री के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म वायरस ने रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।सबसे दिलचस्प की बात यह कि फ़िल्म तो 24 मई को रिलीज हो रही है ,लेकिन जबसे फ़िल्म का रिलीज डेट फाईनल हुआ है।
तब से दर्शको बीच ट्रेडिंग में है।रिलीज हो रही इस हफ़्ते सभी फिल्मो पर वायरस का दबदबा बनेगा।क्योकि फ़िल्म का कंटेट काफी स्ट्रांग है,ट्रेलर के मुताबिक फ़िल्म के हर एक एक सीन दर्शको को बार बार फ़िल्म देखने पर मजबूर करेंगी।
अंगद ओझा के निर्देशन में बनी फिल्म के अभिनेता भी अंगद ओझा खुद ही है।वो फ़िल्म को लेकर बात रहे है कि फ़िल्म  की हमे पूरी तरह से भरोसा है कि  फ़िल्म को देख कर दर्शक खूब एन्जॉय करेंगें।