News Politics

बिहार की विरासत को वापस लाएगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मधुमंजिरी

बिहार की विरासत को वापस लाएगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मधुमंजिरी
बिहार की विरासत को वापस लाएगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मधुमंजिरी

बिहार की विरासत को वापस लाएगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मधुमंजिरी

 

आज पटना में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती मधुमंजिरी के नेतृत्व में बिहार के कोने-कोने से आए सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली इस अवसर पर गुरहट्टा पटना सिटी में आयोजित महती सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती मंजरी ने कहा कि बिहार में जो विरासत थी वह विरासत दोबारा बिहार की जनता को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी देगी

यह पार्टी कम समय में तेजी से बढ़ने वाली पार्टी रही बिहार जहां सम्राट अशोक के पद चिन्हों पर चलने के लिए संकल्पित रहा था बिहार पाटलिपुत्र की धरती है । बिहार में तमाम प्रकार के व्यवस्थाएं थी जिसे बिहार की जनमानस अपनी मजबूती बनाए रखता था । बिहार में माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सरकार चल रही है जहां आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार अन्याय हो रहा है सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल हो चुकी है लालफीताशाही हावी है और और एनडीए में घमासान जारी है  बिहार के मुख्यमंत्री को अपने राज्य परिषद में भाजपा जैसे सहयोगी पार्टी को नसीहत देना पड़ता है

बिहार की जनमानस इस बार रालोसपा के नेतृत्व में उपेंद्र कुशवाहा को भारी मतों से जिताने जा रही हैं । पूरे बिहार में एक बेहद पैमाने पर हम अपने अभियान को चला रहे हैं  श्रीमती मधुमंजिरी जी ने उपस्थित लोगों को आह्वान करते हुए कहा कि कुशवाहा समाज आंदोलन का समाज रहा है जगदेव बाबू ने जो नारा दिया था उस नारे पर चलने की जरूरत है जगदेव बाबू के सिद्धांत और आदर्श विहार भारत का विकसित सकता इसलिए कुशवाहा जी किसी के सामने झुके गे नहीं है सभी समाज की एकता और अखंडता बनाने के बाद सबसे बड़ी पार्टी हमारी पार्टी होगी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद और मुबारकबाद देती हूँ ।