भाजपा एवं जदयू के सदस्य बड़ी संख्या में जविपा में हुए शामिल
मोदी सरकार छात्रों के साथ मारपीट कर देश में धार्मिक एवं जातीय उन्माद फैला रही है
दिनांक 07.01.20/पटना आज जनतांत्रिक विकास पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना में भाजपा एवं जदयू के कई नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी के उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जविपा से जुड़ें । सभी सदस्य बांकीपुर विधानसभा के निवासी हैं ।सौरभ कुमार चंद्रवंशी (भाजपा) एवं राज कुमार चंद्रवंशी (जदयू) अपने सभी समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण किए । वे सभी डबल इंजन की सरकार की दो मुंही नीतियों के खिलाफ तथा मंडल कमीशन के साथ भितरघात करने देश में भारी मंहगाई ,बेरोजगारी ,भुखमरी ,किसानों के साथ सौतेला व्यवहार ,देश की अर्थ व्यवस्था के चौपट हो जाने , छात्रों के साथ लगातार हो रहे मारपीट से देश में फ़ैल रहे जातीय एवं धार्मिक उन्माद साथ ही बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान के साथ छेड़छाड़ इत्यादि पर असहमति जताते हुए जनतांत्रिक विकास पार्टी में शामिल हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी ने सभी का स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा मोदी एवं साह की जोड़ी देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है साथ है पूरे देश में छात्रों पर हमले करवा धार्मिक एवं जातीय उन्माद फैला रही हैं। ये देश के लिए बड़ा खतरा है । हम सभी देशवासियों को सचेत होने की जरूरत है साथ ही एकजुट होकर मौजूदा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की जरूरत है।
इस दौरान पार्टी प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल ,प्रदेश उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह,प्रशांत प्रियदर्शी ,राजकुमार पूर्वे जी के उपस्थिति में गोलू कुमार ,दीपक चंद्रवंशी ,राजा चंद्रवंशी ,विकास कुमार ,राजकिशोर ,मनोज कुमार राजा चंद्रवंशी ,नवीन कुमार सौरव कुमार ,गौरव कुमार ,प्रेम कुमार ,रिशु कुमार ,सौरव तिवारी ,राजु अमन ,सुशील कुमार, हिमांशु ,उत्कर्ष ,राजेश कुमार ,अंकित कुमार, मोहित कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
Add Comment