बॉलीवुड में निर्देशक सनोज मिश्रा का तेजी से बढ़ रहा है कद
निर्देशक सनोज मिश्रा का कद बॉलीवुड में लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि वे हाल ही में फिल्म ‘लफंगे नवाब’ की शूटिंग कंप्लीट की है और अगले ही दिन अयोध्या में दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए। बेहद संवेदनशील मुद्दे पर बन रही इस फिल्म का निर्माण शिया वक्फ बोर्ड के प्रेसिडंट वसीम रिजवी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। रिजवी का विवादों के साथ चोली दामन जैसा रहा है, और वो किसी न किसी विवाद की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि फिल्म के साथ कंट्रोवर्सी होना तय है।
मगर बता दें कि सनोज मिश्रा की पहचान भेड़ चाल चलने वालों से अलग होती है। यही वजह है वे वसीम रिजवी की अनाम फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग दो दिनों से अयोध्या में गुपचुप तरीके से की जा रही है। हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय फाइनल नहीं हुआ है। मगर, लोगों की गॉसिप के मुताबिक इस अनाम फिल्म का नाम जिला फैजाबाद बताया जा रहा है। लेकिन इसकी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है। तकरीबन 20 करोड़ की लागत से बन रही इस फिल्म के एक शॉट में तकरीबन 30 हजार लोगों के बीच सामंजस्य बनना कोई सनोज मिश्रा से सीखे, जिन्होंने आराम से इस शॉट को ओके करा लिया। यही वजह है उनके निर्देशन के चर्चे बॉलीवुड में इन दिनों काफी तेज है। सेट पर बड़ी संख्या में साधुओं व मौलानाओं भी देखे गए।
वैसे तो अभी फिल्म का नाम और कहानी अभी तक रिवील नहीं किया गया है, मगर जब सनोज मिश्रा से बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि इंतजार कीजिए। बड़ा धमाका होगा। एक बेहतरीन फिल्म दर्शकों को मिलने वाली है। फिल्म में मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, राजवीर सिंह, दिशा सचदेवा, जसलीन, अनिल अंजुनील, रतन राठौड़, आदित्य राय और नाजनीन मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी। फिल्म के कार्यकारी निर्माता विवेक अग्रवाल हैं और डीओपी संदीप शुभखरे त्यागी हैं। एसोसिएट डायरेक्टर अनिता उपाध्याय और आर्ट डायरेक्टर धीरू भूपेश हैं।
फिल्म गांधीगिरी से लाइम लाइट में आये सनोज मिश्रा के बारे में बता दें कि वे बॉलीवुड में तेजी से आगे बढ़ने वाले निर्देशक है, जिनकी फिल्में भी खूब पसंद की जाती है। यही वजह है कि इस अनाम फिल्म के अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में मुंगेरीलाल बीटेक (2018) लफंगे नवाब(2019), काशी टू कश्मीर (2019) और बाबरी (2019) हैं।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet
Your means of describing all in this piece of writing is actually nice, all can easily be aware
of it, Thanks a lot.
For latest information you have to visit world wide web and on web I found this site as a best website for
hottest updates.