बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा ने गाया खेसारी लाल यादव की लिट्टी चोखा के लिए गाना
बॉलीवुड की फेमस सिंगर स्वाति शर्मा ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा के लिए गाना गाया है। हिन्दी फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का सुपरहिट गाना बन्नो तेरा स्वैगर फेम सिंगर स्वाति शर्मा ने बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. बैनर के तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा के लिए स्वाति वर्मा की मधुर स्वर में रिकॉर्ड किया गाना बहुत ही कर्णप्रिय है। इस गाने का गीत संगीत संगीतप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। गीतकार संतोष पुरी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद ने।
उल्लेखनीय है कि बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. बैनर के जाने माने फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा भोजपुरी में तीसरी बार फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। जिसका नाम लिट्टी चोखा है। केंद्रीय भूमिका में खेसारी लाल यादव हैं। इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक पराग पाटिल संभाल रहे हैं। उनके धमाकेदार डायरेक्शन में खेसारी लाल यादव काफी अलग किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी हैं, जिन्होंने काफी उम्दा पटकथा और चुटीले संवाद लिखे हैं। संगीतकार मधुकर आनंद हैं। फिल्म का संगीत भी का मधुर है। जिस तरह से फिल्म की कहानी और संगीत का ताना बाना बुना गया है, उससे यह उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाने वाली साबित होगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न रमणीय व पर्यटक स्थलों पर की जायेगी।
गौरतलब है कि बतौर हीरो खेसारी लाल यादव के साथ बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. बैनर के तले फिल्म निर्माता प्रदीप के शर्मा सफल प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म डमरू का निर्माण कर चुके हैं। अब दूसरी बार एक साथ काम करने वाले हैं। फिल्म डमरू के बाद इसी बैनर तले प्रदीप के शर्मा ने युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू स्टारर भोजपुरी फिल्म राज तिलक का भव्य पैमाने पर निर्माण किया है। अब वे हैट्रिक का इतिहास बनाते हुए अपने होम प्रोडक्शन बैनर बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. से यह तीसरी भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा का निर्माण कर रहे हैं। यह फुल एंटरटेनिंग फिल्म है, जो सिनेप्रेमियों को खूब मनोरंजन करेगी। खेसारी लाल यादव का किरदार इस फिल्म में अब तक निभाए हुए उनके सभी किरदार से काफी भिन्न होगा, जोकि उनके फैंस एवं दर्शकों के लिए सरप्राईज पैक्ड होगा।
Akshaya AK 656 Result – Kerala Lottery Result 16.6.2024 Kerala State Lotteries Akshaya AK 656 draw to be held on 16.06.2024 at 3pm. Akshaya Lottery 1st Prize amount is Rs: 70 Lakhs. Today Lottery Result 21 04 2024, Lottery Result Today and all the results are available online here Kerala Lottery 16.06.2024 Kerala Lottery Result 16.06.2024 Akshaya … Read more The participants who have bought lottery tickets for today’s (22.5.2022) draw can check BR-85 Results by the online website keralalotteries. For that, the participants are requested to follow the below steps. Updated Mar 19, 2023, 15:06 IST Kairali TV Lottery Tocay Live Cathup Keralal Loyttery Results Download today After 3.30 PM Omwards. Kairali YuppTV Sponsor Kaerala Lottery Live Result Today Winners List Download Here. However, if the amount if more than Rs 5,000, the winners will be required to take their tickets to a bank or a government lottery office with their ID proofs, to claim the prize.
https://reidetax517384.blogmazing.com/27321904/exclusive-casino-no-deposit-bonus-codes-march
Skill Slot Machines Boyd Gaming Director of Communications David Strow verifies this. “In most cases, we sell ‘retired’ machines to wholesalers who typically resell them to overseas gaming operators. Other times, we use the machines as a trade-in toward the purchase of new units. And in a few cases, we’ll use the machine for spare parts for older models. What happens to all the outdated slot machines once the casino gets rid of them? I’m looking to find a reels-style, vintage, Jackpot Party machine for sale without luck. There must have been 1,000-plus in town at one time. Slot machines are superseded by new and improved variants at an almost annual rate. Game-makers are constantly bringing out fresh models that either support more games or take up less space on the casino floor — sometimes both. Throw in the games that didn’t catch on with players and you’re liable to find much of last year’s slot inventory gathering dust in the basement of the casino parking garage.