Development Latest News

छात्रो को स्कॉलरशिप देगा जेनिथ कामर्स एकाडमी

छात्रो को स्कॉलरशिप देगा जेनिथ कामर्स एकाडमी

पटना 16 मार्च राजधानी पटना के प्रतिष्ठ जेनिथ कामर्स एकादमी ने आईकॉम और बीकॉम के छात्रों को स्पेशल स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। मेधावी छात्र या छात्राएं अब अपने सपनों की ओर बिना किसी रुकावट के कदम बढ़ा सकते हैं। जेनिथ कामर्स एकाडमी ने आईकॉम और बीकाम की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिये स्पेशल स्कॉलरशिप देने का निर्णय लिया है। जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि छात्र देश के भविष्य हैं। उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है जिससे आगे चलकर वे अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर देश और समाज का नाम रोशन कर सकें। जेनिथ कामर्स एकाडमी का नया बैच जल्द ही शुरू किया जा रहा है।

सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को 60 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जायेगी। इसी तरह 80 प्रतिशत तक अंक लाने वाले छात्रों को फीस में 40 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 70 प्रतिशत तक अंक लाने वाले छात्रों को 30 प्रतिशत वहीं 50 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी छात्र-छात्राओं को भविष्य में सफल होने के लिए अनुशासन एवं प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना हमारे संस्थान का प्रथम लक्ष्य होगा। जेनिथ कॉमर्स एकेडमी देश के गिने-चुने संस्थानों में शामिल है जहां पर बजाज फिनसर्व के माध्यम से छात्र -छात्राएं ब्याज रहित किस्त पर पढ़ाई कर सकते हैं