Entertainment News

चुन्नू सिंगापुरी की वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ आ रही है मिर्जापुर को देने टक्कर, फर्स्ट झलक आउट

Chunnu Singapuri's web series 'Jilla Deoria' is coming to give competition to Mirzapur, first glimpse out
Chunnu Singapuri's web series 'Jilla Deoria' is coming to give competition to Mirzapur, first glimpse out

चुन्नू सिंगापुरी की वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ आ रही है मिर्जापुर को देने टक्कर, फर्स्ट झलक आउट

चुन्नू सिंगापुरी की वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ का वीडियो क्लिप हुआ वायरल, क्या मिर्जापुर को देगी टक्कर?

फिल्म मेकर व मल्टी टैलेंटेड एक्टर व प्लेयर चुन्नू सिंगापुरी बहु चर्चित वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जी हाँ! हरफनमौला एक्टर, सिंगर, सुपर खिलाड़ी, फिल्म प्रोड्यूसर चुन्नू सिंगापुरी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ का एक वीडियो क्लिप काफी वायरल हो रहा है, जिसे बहुत शेयर किया गया है। यह वेब सिरीज़ उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया की पृष्ठभूमि पर लोकल लैंगुएज में निर्मित की गई है। इसकी मेकिंग फ़िल्म राईटर व डायरेक्टर अशोक अत्रि ने बड़ी ही शिद्दत से किया है। हर एक फ्रेम, सीन और डायलॉग पर बड़ी ही बारीकी से काम किया गया है। हालांकि वेब सीरीज जिला देवरिया की एक झलक के वीडियो क्लिप में बहुत सारे डायलॉग में गाली की बौछार है। जिससे यह लग रहा है कि अब तक आई सभी वेब सीरीज से ज्यादा इस वेब सीरीज में गाली बकी गई है। इस वेब सीरीज वेब सीरीज की पहली झलक को चुन्नू सिंगापुरी अपने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे काफी लाइक, कमेंट और शेयर किया गया है, साथ ही काफी व्यूज भी मिले हैं। लोगों ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी है।

इस बाबत सिंगापुर निवासी चुन्नू सिंगापुरी से टेलीफोन पर हुई वार्तालाप में उन्होंने बताया कि ‘मैं मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया से हूं। मेरे पिताजी सिंगापुर गए थे और अब मैं सपरिवार सिंगापुर का निवासी हूं। लेकिन अपनी मातृभूमि, अपना पैतृक गांव मैं कभी नहीं भूल पाता हूं। इसलिए समय-समय पर अपने गांव जवार में आता रहता हूं और सबसे कनेक्ट रहता हूं। अपने लोगों से अपने गाँव-घर की बोली में बात करना मुझे और मेरी फैमली को बहुत अच्छा लगता है। रही बात जिला देवरिया वेब सीरीज की तो यह देवरिया की पृष्ठभूमि पर बनाई गई ज्वलन्त मुद्दों पर आधारित वेब सीरीज है, जिसके डायलॉग में लोकल लैंग्वेज यूज किया गया है, क्योंकि मैं जब भी बचपन से लेकर अब तक गांव में लोगों को बीच रहा हूँ, चौक-चौराहे पर कहीं भी गया हूं तो आम बोलचाल में कुछ ऐसे शब्द है, जिसे गाली कहा जाता है, उसे लोग बोलते ही हैं। जिसको हम आम लोकल भाषा भी कह सकते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस वेब सीरीज में जान बूझकर गाली गलौज की वाले संवाद लिखे गए हैं। रही बात मिर्जापुर वेब सीरीज को टक्कर देने की तो मैं यह सपने में भी नहीं सोच सकता हूं कि मैं किसी को टक्कर दूं या किसी को पछाड़ दूं। हां! यह एक महज संयोग हो सकता है कि कुछ चीजें बेहद अच्छी बन गई होगी। क्योंकि कोई भी जब मेकर फिल्म, सीरियल या वेब सीरीज बनाता है तो अपना बेस्ट देने की भरपूर कोशिश करता है। बाकि जनता जनार्दन के ऊपर है, ऑडियंस को जो अच्छा लगेगा वह अपना राय रखेगी। बस मैं यही चाहता हूं कि हमारी वेब सीरीज जब भी आए, हर कोई इसे अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें, क्योंकि इसमें कुछ सामाजिक मुद्दों को उठाया हूं। कुछ सामाजिक घटनाओं को इसकी कहानी से जोड़ने की कोशिश किया हूं। बस यही गुजारिश है कि जब भी ‘जिला देवरिया’ वेब सीरीज आए तो आप लोग अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देने की कृपा करें।

गौरतलब है कि ‘चुन्नु सिंगापुरी प्रोडक्शन’ के बैनर तले वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया के विभिन्न क्षेत्रों में भव्य पैमाने पर की गई है। जिससे देवरिया व आसपास के क्षेत्रों में हर्ष की लहर है। लोगों में इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि चुन्नू सिंगापुरी अपने क्षेत्र और अपने गाँव जवार में सिंगापुर से आकर फ़िल्म की शूटिंग किये और स्थानीय कलाकारों को मौका भी दिये हैं। इस वेब सीरीज के कुशल निर्देशन की बागडोर टैलेंटेड निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्री ने संभाली है। इस फिल्म की निर्मात्री रेणु पाठक हैं। एसोसिट प्रोड्यूसर अखिलेश पांडेय, चुनचुन पांडेय हैं। कहानी चुन्नू सिंगापुरी, पटकथा अशोक अत्री, संदीप कुशवाहा ने लिखा है। एडिटर आशुतोष कुमार मिश्रा, एक्शन मास्टर दिलीप यादव, प्रोडक्शन डिजाइनर अखिलेश जायसवाल, डी.ओ.पी. संजीत सिंह, शिवम कुमार, एसआई मनोज सिंह,  मेकअप रौशन के.आर. श्रीवास्तव, साउंड डिजाइनर रोहित आरजे नारायणी स्टूडियो, कास्टिंग डायरेक्टर प्रदुमन सिंह हैं। वीएफएक्स और डी.आई श्री जगदंबा लैब में किया गया है। ऑन लाइन संपादक अनिल के.आर. शाह, कॉस्ट्यूम डिजाइनर दिलदार अली हैं। आर्ट डायरेक्टर श्याम शर्मा हैं। वेब सीरीज के मुख्य कलाकार चुन्नू सिंगापुरी, नेहा वाहिले, मनोज द्विवेदी, साहिल सिद्दीकी, पुन्नू पांडेय, प्रदुमन सिंह, जेपी सिंह, नूर अहमद, जय मिश्रा, रणवीर सिंह राणा, रवि तिवारी, चंदन कश्यप, महेश वर्मा, बाल मुकुंद आकाश आदि हैं।

बता दें कि वेब सीरीज ‘जिला देवरिया’ की एडिटिंग, डबिंग मुंबई स्थित माँ जगदंबा पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो में पूरी हो चुकी है। सुलझे हुए मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर अशोक अत्रि की सूझबूझ के साथ और मल्टी टैलेंटेड एडिटर आशुतोष मिश्रा के देखरेख में वेब सीरीज पोस्ट प्रोडक्शन वर्क किया गया है।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment