Entertainment News

कॉमेडी जोनर की फिल्म OYE JASSI OYE मास्क टीवी ओ टी टी पर हुआ रिलीज ।

कॉमेडी जोनर की फिल्म OYE JASSI OYE मास्क टीवी ओ टी टी पर हुआ रिलीज ।
कॉमेडी जोनर की फिल्म OYE JASSI OYE मास्क टीवी ओ टी टी पर हुआ रिलीज ।

कॉमेडी जोनर की फिल्म OYE JASSI OYE मास्क टीवी ओ टी टी पर हुआ रिलीज ।

कॉमेडी जोनर की फिल्म ”ओय जस्सी ओय” वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मास्क टीवी ओ टी टी पर रिलीज हो चुका है। मनोरंजन का सामान लिए दर्शकों के बीच आया मास्क टीवी ओटीटी पर इस वैलेंटाइन डे पर बेहद खास बनाने के लिए एक शानदार फिल्म की रिलीज हो चुकी है जिसका नाम ओए जस्सी ओए OYE JASSI OYE है। यह फिल्म एक कॉमेडी बेस्ड सिनेमा है। दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कहानी बेहद अलग और अनोखी है जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित कर रही है। इस फिल्म के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि कॉमेडी जोनर वाली यह लव स्टोरी फिल्म वैलेंटाइन डे पर रिलीज की गयी है।

फिल्म के देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि यह फिल्म यकीनन दूसरी अन्य फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म में बेहद रोमांच और मनोरंजन देखने को मिल रहा है। लेकिन मास्क टीवी ओटीटी प्रसारित मनोरंजक कंटेंट को अगर ध्यान में रखा जाए तो यह भी उन सबों से बहुत अलग है। दर्शकों को टैग प्रोडक्शन की यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। यह फिल्म सबके दिलों में अपनी एक अलग जगह बना ली है।

फिल्म की कहानी जितनी खूबसूरत लग रही है इसके संवाद भी उतने ही मधुर और आकर्षक नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं फिल्म के गाने भी काफी खास हैं तो कॉमिक टाइम आपको बेहद गुदगुदाने वाला है। फ़िल्म के लेखक, निर्देशक गण्या राजपूत ने ही जस्सी का रोल अदा किया है।आशीष भट्ट विलेन के किरदार में हैं । संगीत साहित्य शर्मा का है । अन्य मुख्य रोल्स में दिया रैना ,वर्षा बख्शी हैं। फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।