News

पटना में हुआ सुधीर मिश्रा की हिंदी फिल्‍म ‘दास देव’ भव्‍य प्रीमियर शो

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 पटना में हुआ सुधीर मिश्रा की हिंदी फिल्‍म ‘दास देव’ भव्‍य प्रीमियर शो संजीव कुमार द्वारा सप्‍तऋषि सिने वीजन के बैनर तले प्रोड्यूस्‍ड और गौरव शर्मा के स्‍ट्रोम पिक्‍चर्स प्रजेंटेड हिंदी फिल्‍म ‘दास देव’ का भव्‍य प्रीमियर शो आज पटना के पी एंड एम मॉल स्थित सिने पोलिस में संपन्‍न हुआ। यह फिल्‍म  27 अप्रैल […]

BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18

पटना में हुआ सुधीर मिश्रा की हिंदी फिल्‍म ‘दास देव’ भव्‍य प्रीमियर शो

संजीव कुमार द्वारा सप्‍तऋषि सिने वीजन के बैनर तले प्रोड्यूस्‍ड और गौरव शर्मा के स्‍ट्रोम पिक्‍चर्स प्रजेंटेड हिंदी फिल्‍म ‘दास देव’ का भव्‍य प्रीमियर शो आज पटना के पी एंड एम मॉल स्थित सिने पोलिस में संपन्‍न हुआ। यह फिल्‍म  27 अप्रैल से सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म के प्रीमियर के दौरान बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, विधायक दीघा संजीव चौरसिया, वरिष्‍ठ आईएएस व एफटीआईआई के पूर्व चेयरमैन त्रिपुरारी शरण, वरिष्‍ठ फिल्‍म समीक्षक विनोद अनुपम समेत कई गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे है।

पटना में सप्‍तऋषि सिने वीजन के संजीव कुमार और प्रियंवद कुमार सिंह के द्वारा इस प्रीमियर शो का आयोजन किया गया। इसे पहले ‘दास देव’ के प्रीमियर शो का आयोजन मुंबई में गुरूवार को हो चुका है, जिसके गवाह विधु विनोद चोपड़ा, इम्तियाज अली, स्टार कास्ट – ऋचा चड्डा, अदिति राव हादारी, राहुल भट, विनीत कुमार सिंह, दिलीप ताहिल के साथ निर्देशक सुधीर मिश्रा भी मौजूद रहे। इसके अलावा प्रकाश झा, हुमा कुरेशी, मल्लिका  शेरावत, नीतू चंद्रा, तनिष्ठा चटर्जी, वरुण शर्मा, मंजोत सिंह, विवान शाह, बेजॉय नंबियार, अर्जुन बाजवा, अरको मुखर्जी, रश्मी देसाई, रतन राजपूत ने भी फिल्‍म देखी। वहीं, पटना के साथ – साथ आज दिल्‍ली में भी प्रीमियर शो का आयोजन किया गया। फिल्‍म को देशभर से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली हैं।

मशहूर लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्‍याय लिखित उपन्‍यास देवदास के रिवर्स स्पिन की मजबूत श्रृंखला को सुधीर मिश्रा ने पेश किया है, जिसमें ऋचा चड्डा, राहुल भट्ट, अदिति राव हैदरी, सौरभ शुक्‍ला, विपिन शर्मा,विनीत कुमार सिंह, दिपील तहल दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म के गीत – संगीत को भी सराहना मिल रही है।