BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18 मुहूर्त के तुरंत बाद शुरू हुई फ़िल्म ‘दीवाने हुए हम’ की शूटिंग 3 अक्टूबर को भोजपुरी फ़िल्म “दीवाने हुए हम”का कोडरमा जिला के उरवां में झील रेस्टॉरंट में बड़े ही धूमधाम से भव्य मुहूर्त किया गया।फिल्म का शुभ मुहूर्त कोडरमा जिला के एसपी सुरेंद्र कुमार झा के हाथो किया गया इस मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के अलावा क्षेत्र के विधायक,प्रमुख, मुखिया सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे । सभी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दिया और फिल्म की सफलता का कामना किया। निर्देशक कुमार सरोज ने इस फिल्म में कई क्षेत्रीय कलाकारों को मौका दिया है। कोडरमा में शूटिंग करने तथा क्षेत्रीय कलाकारों को मौका देने को लेकर जिला एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की -यह कोडरमा जिला के लिएगौरव की बात है। यहाँ के मनोरम वादियों में क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा । यहाँ 20 दिन तक शूटिंग चलेगी जिसमें प्रसाशन भरपूर सहयोग करेगा। यह फिल्म ‘के के आर एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के निर्माता रीतलाल पंडित और रौशन कुमार राकेश हैं तथा निर्देशक कुमार सरोज है। कुमार सरोज इससे पहले ‘मगधपुत्र’ और ‘अब होई जंग ए इश्क़’ जैसी सफल फिल्मों कानिर्देशन कर चुके हैं। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सौरभ कुमार सुमन,अंशु खान, सैज़ा शेख, उपासना, महेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, सुनील सिंह, राकेश पांडेय, खुशबू पांडेय, श्रुति विश्वास इत्यादि नज़र आएंगे । फ़िल्म के कैमरामैन राजीव रंजन हैं। गीत कुमार सरोज ने लिखा है जबकि संगीत देव म्यूज़िक ने दिया है । फ़िल्म के ऐक्शन डायरेक्टर प्रिंस मिश्रा तथा प्रोडक्शन मैनेजर बिनोद सिंह, मनोज कुमार और कौशल कुमार हैं। इस फिल्म कीशूटिंग मुहूर्त के तुरंत बाद बुधवार, 4 अक्टूबर से ज़ोर शोर से शुरू हो गयी है जो बिहार और झारखण्ड के ख़ूबसूरत जगहों पर की जायेगी। फ़िल्म का प्रचारक संजना सिनेग्लोबल है। Bhojpuri Media Contact for Advertisement Mo.+918084346817 +919430858218 Email :-ankitpiyush073@gmail.com. bhojpurimedia62@gmail.com Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/ Twitter :- http://@bhojpurimedia62 Google+ https://plus.google.c m/u/7/110748681324707373730 You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet
BHOJPURI MEDIA
ANKIT PIYUSH (https://www.facebook.com/ankit.piyush18
मुहूर्त के तुरंत बाद शुरू हुई फ़िल्म ‘दीवाने हुए हम’ की शूटिंग
3 अक्टूबर को भोजपुरी फ़िल्म “दीवाने हुए हम”का कोडरमा जिला के उरवां में झील रेस्टॉरंट में बड़े ही धूमधाम से भव्य मुहूर्त किया गया।फिल्म का शुभ मुहूर्त कोडरमा जिला के एसपी सुरेंद्र कुमार झा के हाथो किया गया इस मौके पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा के अलावा क्षेत्र के विधायक,प्रमुख, मुखिया सहित कई जन प्रतिनिधि मौजूद थे । सभी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दिया और फिल्म की सफलता का कामना किया।
निर्देशक कुमार सरोज ने इस फिल्म में कई क्षेत्रीय कलाकारों को मौका दिया है। कोडरमा में शूटिंग करने तथा क्षेत्रीय कलाकारों को मौका देने को लेकर जिला एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की -यह कोडरमा जिला के लिएगौरव की बात है। यहाँ के मनोरम वादियों में क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने का मौका मिलेगा । यहाँ 20 दिन तक शूटिंग चलेगी जिसमें प्रसाशन भरपूर सहयोग करेगा।
यह फिल्म ‘के के आर एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के निर्माता रीतलाल पंडित और रौशन कुमार राकेश हैं तथा निर्देशक कुमार सरोज है। कुमार सरोज इससे पहले ‘मगधपुत्र’ और ‘अब होई जंग ए इश्क़’ जैसी सफल फिल्मों कानिर्देशन कर चुके हैं।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में सौरभ कुमार सुमन,अंशु खान, सैज़ा शेख, उपासना, महेंद्र सिंह, अशोक वर्मा, सुनील सिंह, राकेश पांडेय, खुशबू पांडेय, श्रुति विश्वास इत्यादि नज़र आएंगे ।
फ़िल्म के कैमरामैन राजीव रंजन हैं। गीत कुमार सरोज ने लिखा है जबकि संगीत देव म्यूज़िक ने दिया है । फ़िल्म के ऐक्शन डायरेक्टर प्रिंस मिश्रा तथा प्रोडक्शन मैनेजर बिनोद सिंह, मनोज कुमार और कौशल कुमार हैं। इस फिल्म कीशूटिंग मुहूर्त के तुरंत बाद बुधवार, 4 अक्टूबर से ज़ोर शोर से शुरू हो गयी है जो बिहार और झारखण्ड के ख़ूबसूरत जगहों पर की जायेगी। फ़िल्म का प्रचारक संजना सिनेग्लोबल है।
Bhojpuri Media
Contact for Advertisement
Mo.+918084346817
+919430858218
Email :-ankitpiyush073@gmail.com.
bhojpurimedia62@gmail.com
Facebook Page https://www.facebook.com/bhojhpurimedia/
Twitter :- http://@bhojpurimedia62
Google+ https://plus.google.c
m/u/7/110748681324707373730
You Tube https://www.youtube.com/bhojpurimediadotnet
… [Trackback]
[…] Here you can find 44328 additional Info to that Topic: bhojpurimedia.net/deewana-hue-hum/ […]