Entertainment News

धमाकेदार किरदार में नजर आएंगे वैभव राय

धमाकेदार किरदार में नजर आएंगे वैभव राय
धमाकेदार किरदार में नजर आएंगे वैभव राय

धमाकेदार किरदार में नजर आएंगे वैभव राय
———————————————————————–

वीएन बालाजी जीवा इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही है भोजपुरी फिल्म “धमाका” जिसके प्रोड्यूसर अभिषेक पाण्डेय को प्रोड्यूसर सज्जाद अली है
वैभव राय काफी भोजपुरी फिल्म और हिंदी सीरियलो में काम करके अपनी पहचान बना चुके हैं बता दें कि वैभव राय किसी की पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने अपने अभिनय के दम से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई साथ में वह सीसीएल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग और वी आई पी एल भोजपुरी प्रीमीयर लीग के खिलाड़ी हैं

जिसमें केवल भोजपुरी के सेलिब्रिटी ही खेलते हैं जिसमें वैभव राय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है वैभव राय ने बताया कि वह देवरिया उत्तर प्रदेश से हैं और अपने भाषा और अपनी संस्कृति से बहुत लगाव है जिसके चलते देवरिया में उन्होंने पूर्वांचल का एक बड़ा फिल्म प्रोडक्शन हाउस बालाजी जीवा एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शन हाउस वैभव राय के माध्यम से खुला उनका कहना है कि इस प्रोडक्शन के माध्यम से यहां के कलाकारों को फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा खास करके वैभव राय ने स्पेशल वीएन बालाजी के सीएमडी मिस्टर अभिषेक पाण्डेय और प्रेसिडेंट सज्जाद अली जी को धन्यवाद दिया और कहा बहुत-बहुत धन्यवाद सज्जाद अली जी को जिन्होंने इस प्रयास को बनाने में सहायता कि। वैभव राय इस समय गुजरात में अरविंद अकेला कल्लू स्टार फिल्म कल्लू कृष्णन की शूटिंग में व्यस्त हैं इसके बाद उनकी फिल्म धमाका की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी जिसमें एक बेहतरीन किरदार और अलग अंदाज में नजर आएंगे।