Entertainment News

Samar Singh के वीडियो सांग “सईयां जनि जा हो पुरूबवा” को मिल रहा है लाखों लोगों का प्यार

समर सिंह के वीडियो सांग "सईयां जनि जा हो पुरूबवा" को मिल रहा है लाखों लोगों का प्यार
समर सिंह के वीडियो सांग "सईयां जनि जा हो पुरूबवा" को मिल रहा है लाखों लोगों का प्यार

समर सिंह के वीडियो सांग “सईयां जनि जा हो पुरूबवा” को मिल रहा है लाखों लोगों का प्यार

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह के भोजपुरी गीत आजकल यूटयूब पर हंगामा मचाए हुए हैं। उनका एकदम ताज़ा गीत “सईयां जनि जा हो पुरूबवा” रिलीज़ होते ही पॉपुलर हो रहा है। समर सिंह और कविता यादव की मधुर आवाज में हुआ इस सांग को दर्शकों द्वारा गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है। समर सिंह के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज़ हुए इस गीत को सुनने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

Link – https://youtu.be/-bMaZ4TY3Yk

समर सिंह और कविता यादव के गाए इस गीत के प्यारे से बोल को लिखा है आलोक यादव ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है आलोक व मनोज ने। इस खूबसूरत विडियो को डायरेक्ट किया है संदीप राज ने। इस गाने को एडीआर आनंद ने मिक्स किया है जबकि इसके डीओपी संतोष यादव, बृजेश यादव हैं। मैनेजर अफजल शाह और एडिटर पप्पू वर्मा हैं।