धूम धाम से मना अभिनेत्री रूप सिंह का जन्मदिन भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे सुंदर सुशील अभिनेत्री रूपा सिंह का 25 वां जन्मदिन उनके आवस पर केक काटकर के बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।इस मौके पर उपस्थित फ़िल्म के अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत,लेखक वीरू ठाकुर,जय सिंह ,विनय सिंह,सोनू निगम सहित कई अन्य गणमान्य […]
धूम धाम से मना अभिनेत्री रूप सिंह का जन्मदिन
भोजपुरी फ़िल्म जगत की सबसे सुंदर सुशील अभिनेत्री रूपा सिंह का 25 वां जन्मदिन उनके आवस पर केक काटकर के बड़ी धूम धाम से मनाया गया ।इस मौके पर उपस्थित फ़िल्म के अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत,लेखक वीरू ठाकुर,जय सिंह ,विनय सिंह,सोनू निगम सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे हैं।सभी लोगो ने उनको आशीर्वाद दिया तथा उनके उज्वल भविष्य की कामना भी की।
अभिनेत्री रूपा सिंह ने बताया कि यह बर्थ डे मेरे लिए एक यादगार पल की तरह रहेगा ,इसको मैं आजीवन कभी नही भुला सकता।उन्होंने अपने बर्थ डे पर शुभकामनाएं देने वाले तमाम लोगो का थैंक्स बोली।हालांकि उनकी अपकमिंग फिल्म मिशन पाकिस्तान बनकर तैयार है ।इस फ़िल्म में वो चैलेंजिंग रोल में नज़र आयेंगी।
Remarkable issues here. I’m very happy to look your post.
Thank you so much and I am having a look forward to contact you.
Will you please drop me a e-mail?