दीदी जी फाउंडेशन ने कोरोना वायरस को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
पटना 21 मार्च दीदी जी फाउंडेशन पटना बिहार द्वारा 01 सप्ताह से कोरोना वायरस मुक्त बिहार बनाने हेतु जनसंपर्क एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। कुरथौल पंचायत में आज 200 बच्चों एवं अभिभावकों के बीच शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद द्वारा निशुल्क मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। सभी बच्चों के हैंड्स वॉश कराए गए। बच्चों और अभिभावकों के बीच फेस मास्क लगाना और हैंड वॉश करने को कहा गया।
दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका, समाज सेविका डॉ नम्रता आनंद ने सभी बच्चों और अभिभावकों से अपील की कि सभी अपने घर और घर के आसपास स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। कुरथौल पंचायत के लोगों के बीच इस महामारी के लक्षण और इससे बचने के उपाय बताए गए।दीदी जी फाउंडेशन की जिला समन्वयक कोमल सोनी ने बताया कि यह खतरनाक बीमारी है इसलिए रेल यात्रा या फिर बस यात्रा से बचे।
दीदी जी फाउंडेशन के साथ बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले फुलवारी के हड़ताली शिक्षकों ने दीदी फाउंडेशन के सदस्यों के साथ में कोरोना वायरस के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर डॉ नम्रता आनंद, नीरज कुमार, कुंदन कुमार मल्लिक, जेनब अंजुम , अखिलेश कुमार, सुशील कुमार , अमित कुमार, चंद्रप्रभा, प्रेम कुमार ,कौशल कुमार, निवेश कुमार आदि शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दीदी जी फाउंडेशन के सदस्य रंजीत कुमार, पिंटू कुमार, कुमार , निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, रत्नेश, सूरज,अदिति, अदीबा अहमद आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
… [Trackback]
[…] Find More Info here to that Topic: bhojpurimedia.net/didi-ji-foundation-ne-coronavirus-ko-lekar-chalaya-jagrukata-abhiyan/ […]
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: bhojpurimedia.net/didi-ji-foundation-ne-coronavirus-ko-lekar-chalaya-jagrukata-abhiyan/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 56794 additional Info to that Topic: bhojpurimedia.net/didi-ji-foundation-ne-coronavirus-ko-lekar-chalaya-jagrukata-abhiyan/ […]
… [Trackback]
[…] Here you will find 65421 more Information to that Topic: bhojpurimedia.net/didi-ji-foundation-ne-coronavirus-ko-lekar-chalaya-jagrukata-abhiyan/ […]