News

दीपक दिलदार को मिला दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड 

BHOJPURI MEDIA ANKIT PIYUSH दीपक दिलदार को मिला दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड  भोजपुरी जगत के चर्चित गायक दीपक दिलदार को उनकी बेहतरीन गायकी के लिए दादा साहेब फाल्के  इंटरनेशनल अवार्ड 2018 से दिल्ली में नवाजा गया है। दीपक भोजपुरी के उन गायकों में शुमार  हैं, जिनके गानों का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से करता […]
BHOJPURI MEDIA

ANKIT PIYUSH

दीपक दिलदार को मिला दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल अवार्ड 
भोजपुरी जगत के चर्चित गायक दीपक दिलदार को उनकी बेहतरीन गायकी के लिए दादा साहेब फाल्के  इंटरनेशनल अवार्ड 2018 से दिल्ली में नवाजा गया है। दीपक भोजपुरी के उन गायकों में शुमार  हैं, जिनके गानों का इंतज़ार लोगों को बेसब्री से करता है।
अगर आपको याद हो तो बता दूं कि दीपक “रतिया कहाँ बितौला ना गाने से फेमस हुए थे और इनका यह गाना अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फ़िल्म हाफ गर्लफ्रैंड में भी बजाया गया था। इसके बाद दीपक दिलदार की पहुँच हिंदी भाषी क्षेत्र में भी पहुंच गई थी। दीपक की लोकप्रियता दिन ब दिन बढ़ती रही है और उनके गाने लोगों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। यही वजह है कि इस बार उन्हें सबसे प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवार्ड के लिए चुना गया।
अवार्ड मिलने के बाद दीपक दिलदार ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने फैंस व माता पिता को दिया। दीपक ने कहा कि अगर मुझे मेरे श्रोताओं का प्यार और दुलार नहीं मिलता तो मैं इस आवर्ड का हिस्सा नहीं होता। उन्होंने ही मुझे इस अवार्ड के हकदार बनाया है।
माँ सरस्वती की विद्या ने मुझे लोगों के दिल मे बसाया है। इसलिए इस अवार्ड का हकदार मेरे श्रोता भी हैं। उनका मैं आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने ही मुझे बनाया है। यह अवार्ड मुझे और अच्छा करने की प्रेरणा देगी और अपने फैंस से वादा करता हूँ कि भोजपुरी की परंपरा को आपकी पसंद के अनुसार एक दायरे में और अच्छे गाने लेकर आऊंगा। दीपक आज कल अपनी नई भोजपुरी फिल्म ”तहलका” की को लेकर व्यस्त है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment