डिशुम टीवी पर 2020 का सबसे बड़ा भोजपुरी म्यूजिकल इवेंट, देखिये 18 जुलाई शाम 7 बजे
“डिशुम मार्स म्यूजिक महोत्सव”, गोरखपुर में आयोजित इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है, जिसमें भोजपुरी के दिग्गज सितारों ने एक से बढ़के एक भक्ति गीत, लोकगीत और फिल्मी गीतों पर परफोर्मेंस किया, ख़ास तौर से जहाँ भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा के साथ इस साल के सुपर हिट सांग “भतार मेरा होली में धोखा दिया है” पर परफॉर्म किया वहीं सुपरस्टार रितेश पांडे और स्नेह उपाध्या के अब तक यूट्यूब पर भोजपुरी के सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला सांग “हेलो कौन” पर जम के परफार्मेंस किया है।
सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू, समर सिंह, गुंजन सिंह, अंकुश राजा, अंतरा सिंह प्रियंका, निशा पाण्डेय, गोलू गोल्ड के अलावां भी बहुत सारे सितारों ने भी धमाकेदार परफार्मेंस किया है। डिशुम एक से बढ़ के एक कार्यक्रम, चल काँवरिया शिव के नगरिया, हर-हर महादेव, भोला जी रंग रसिया भइले, सावन एक्सप्रेस के माध्यम से पूरा सावन आपको घर बैठे ही दर्शन करा रहा है देवघर का और कर रहा आपका भरपूर भक्तिमय मनोरंजन, भोजपुरी की स्टार गायिका अन्नू दूबे हर सोमवार आपको शिव विवाह की कथा सुना रही हैं, इन सभी कार्यक्रमों को डिशुम के दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। डिशुम के तरफ से पावन मास सावन की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं। “डिशुम मार्स म्यूजिक महोत्सव” का रिपीट टेलीकास्ट देख सकते हैं 19 जुलाई सुबह 10 बजे।
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: bhojpurimedia.net/dishum-tv-par-2020-ka-sabse-bara-bhojpuri-musical-event-dishum-mars-mahostav-18-july-shamm-7-baje/ […]
… [Trackback]
[…] There you will find 93417 additional Information to that Topic: bhojpurimedia.net/dishum-tv-par-2020-ka-sabse-bara-bhojpuri-musical-event-dishum-mars-mahostav-18-july-shamm-7-baje/ […]