Development News

डॉ. राजेश रंजन ने किया एडवांस लेप्रोस्कोपी से 7 साल की बच्ची का सफल ईलाज

डॉ. राजेश रंजन ने किया एडवांस लेप्रोस्कोपी से 7 साल की बच्ची का सफल ईलाज

 

पटना : बिहार के प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट, लैप्रोस्कोपिक व ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. राजेश रंजन ने एडवांस लैप्रोस्कोपी से किडनी की समस्या से ग्रसित 7 साल की बच्ची का सफल ईलाज किया ।यह बच्ची जो कि बिहार के बाहर से आई हुई थी बचपन से ही उसको यूरिन लगातार आता रहता था जिसके कारण उसके कपड़े गीले रहते थे। गरीब होने के कारण उसकी अफॉर्डेबिलिटी भी कम थी मगर फिर भी उसके परिजनों ने बहुत जगह ईलाज करवाया मगर सही ईलाज नहीं हो पाया। अंततः बच्ची डॉ. राजेश रंजन के पास पहुँची जहां उसका जांच करने पर पता चला कि उसका दाहिने तरफ का किडनी दो भाग में बटा हुआ है और एक भाग जो कि बहुत खराब हो चुका है पूरा फूला हुआ है, सूजन है ,उस तरफ का नॉरमल किडनी को प्रेशर दे रहा था और उसी का पाइप नीचे पेशाब के थैली के नीचे निकल रहा है, जिसके कारण लगातार कपड़ा गीला रहता था।
इसके बाद डॉ. राजेश रंजन व सत्यदेव यूरोलॉजी सेन्टर किडनी एवं स्टोन क्लिनिक की पूरी टीम ने एडवांस लैप्रोस्कोपी ट्रीटमेंट से ऑपरेशन करके इसे ठीक किया बिना कोई बड़े चीरा के। ऑपरेशन के बाद बच्ची बिल्कुल ठीक है और उसे ऑपरेशन के चौथे दिन सही सलामत डिस्चार्ज कर दिया गया।

डॉ. राजेश रंजन ने बच्ची के सफल उपचार के पश्चात कहा कि हमें गरीब मरीजों को उच्च स्तर की सुविधा मुहैया करा कर काफी खुशी मिलती है । उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बीमारियों के उपचार के साथ – साथ समाजसेवा को भी बढ़ावा देना है ताकि और भी लोग इससे प्रेरित होकर अपने स्तर पर काम कर सकें ।
डॉ. राजेश रंजन ने कहा कि हमनें बेली रोड में एक अत्याधुनिक हॉस्पिटल सत्यदेव यूरोलॉजी सेन्टर किडनी एवं स्टोन क्लीनिक की स्थापना की है जहाँ अधिकांशतः निम्न एवं मध्यमवर्गीय लोगों का उपचार किया जाता है। हमारे क्लीनिक में एडवांस सर्जरी की उचित व्यवस्था है जहां जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज कम खर्च में किया जाता है । उन्होंने कहा कि अब मरीजों को इलाज के लिए बिहार से बाहर नही जाना पड़ेगा क्योंकि हमारे क्लीनिक में सब सुविधाएं उपलब्ध है। हमने अब तक कई लोगों का सफल उपचार कर नए कीर्तिमान स्थापित किया है ।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

2 Comments

Click here to post a comment