दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन
पटना, पटना सिटी में शनिवार बैरिया स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विशाल प्रांगण में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उदघाटन श्री सुनील कुमार डी जी कम चेयरमैन बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन ने मशाल जलाकर शुभ आरंभ किया। विद्यालय की प्राचार्य श्री सुश्री कल्पना ठाकुर ने उपस्थिति सभी लोगों को स्वागत किया ।कार्यक्रम की शुरुआत रेड, ब्लू , ग्रीन एवं येलो हाउस के छात्रों द्वारा भव्य मार्च पास्ट से किया गया ।
समारोह में विभिन्न खेलों जैसे 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर रिले रेस , लॉन्ग जंप हाई जंप , शॉट पुट आदि का आयोजन हुआ । 100 मीटर रेस लड़कियों में तृप्ति प्रिया विजेता रही वहीं लड़कों में रेहान खान विजेता घोषित हुए । 200 मीटर रेस में लड़कियों ने तृप्ति प्रिया विजेता रहे । वहीं लड़कों में अभ्यम राज विजेता हुए। रिले रेस में ब्लू हाउस में प्रथम स्थान प्राप्त किया नन्हे मुन्ने बच्चों ने फॉग जंंप एवं सैक रेस ने भाग लेकर सभी का दिल जीत लिया । कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बनाया गया मबीव पिरामिड रहा । ओवरऑल चैंपियन का खिताब येलो हाउस ने जीता अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन देकर किया।
Add Comment