“ई रिस्ता जनम जनम के”की शूटिंग हुई शुरू,पारिवारिक समावेशो की कहानी से भाड़ा हुआ है स्क्रिप्ट
भोजपुरी सिनेमा के बदले दौर में अब पर्दे पर बॉलीवुड की तरह भोजीबुड में भी सच्ची और अच्छी स्क्रिप्टो पर फ़िल्म बनना शुरू हो गया है।अब इसी दरमियां भोजपुरी में फ़िल्म “ई रिस्ता जनम जनम”का निर्माण तेज गति से शुरू हो गया है पिछले दिनों बाबा गोरक्षनाथ की धरती गोरखपुर में फ़िल्म की शूटिंग भगवान श्री गणेशजी महाराज की बिधिवत पूजा पाठ करके शूरु हो गया है।इस मौके पर उपस्थित फ़िल्म के अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने बताया कि मैं अपने आप को हमेशा लक्की मानता हूं कि गोरखपुर की धरती पर मुझे दुबारा अपनी नई इस फ़िल्म की शूटिंग करने का मौका मिल रहा है।
अगर बात जाए इस फ़िल्म की तो बन रही फिल्म के प्रोड्यूसर मनोज कुमार पंडित है जिनकी मैं यह दूसरी फिल्म में एक साथ काम कर रहा हूँ पहली फ़िल्म “हम यार है तुम्हारे”किये थे वो फ़िल्म अभी फ्लोर पे है।ई रिश्ता जनम जनम की कहानी पूरी तरह से नई मुद्दों पर केंद्रित है।इसमें मेरा रोल बड़ी ही स्ट्रांग है।वही फ़िल्म के निर्देशक अजय कुमार कहते है कि यह फ़िल्म वर्ष की सबसे दमदार कहानी वाली फिल्म होगी,जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।फ़िल्म में एक्शन भी ,इमोशन भी,रोमांस भी और कॉमेडी का तड़का का अनोखा संगम है।अदिति फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता मनोज पंडित है जबकि निर्देशन की बकडोर निर्देशक अजय कुमार संभाल रहे है।
लेखक विजय साहनी,संगीत सुदीप साजन,गीत संतोष उत्पती,डीओपी शत्रुध्न तिवारी,एक्शन प्रदीप खड़का,नृत्य प्रसून यादव,निर्माण नियंत्रक राम राम प्रवेश कुमार व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य मुख्य कलाकार भोजपुरिया बाहुवली प्रिंस सिंह राजपूत, रूपा सिंह,रंजन कुमार,तनुजा राठौर,अमित शुक्ला,राम सुजान सिंह(दबंग फेम चौबे जी,ब्रजेश त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव,स्वीटी सिंह,सोनी पटेल,रिकू आयुषी, व संजय सिंह है।फ़िल्म के स्पेशल एप्रियेन्स में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी नज़र आयेंगी।निर्माता के अनुसार फ़िल्म की शूटिंग कोविड 19 के पूरी गाईड लाईन को पालन करते हुए शूटिंग की जा रही है।
… [Trackback]
[…] Read More Info here to that Topic: bhojpurimedia.net/e-rista-janam-janam-ke-ki-shutting-shuru-hue/ […]
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: bhojpurimedia.net/e-rista-janam-janam-ke-ki-shutting-shuru-hue/ […]