फ़िल्म और टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद अब टीवी कॉमर्सियल में भी दिखा गुंजन पंत का जलवा
—————————————————————–
थोड़ी सी तीखी, थोड़ी सी क्रंची और थोड़ी चटपटी अंदाज वाली किशमिश भौजी यानी गुंजन पंत के निराले अंदाज से तो वाकिफ होंगे ही, लेकिन कुछ इसी अंदाज में अब वे टीवी कॉमर्सियल कुरकुरे में नज़र आ रही हैं, जिसकी शूटिंग गुंजन ने अभी हाल ही में कई है। इस एड फ़िल्म में उनके साथ उनकी हिट शो ‘बगल वाली जान मारेली’ के कोस्टार प्रकाश जैश भी हैं और इसका पंच लाइन है – ख्याल तो चटपटा है। यानी कुर कुरे की तरह गुंजन पंत का अंदाज भी चटपटा है। यह एड लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
वैसे गुंजन के अभिनय का जवाब नहीं। तभी तो हिंदी हो या भोजपुरी हर जगह उनके काम की तारीफ दर्शक से लेकर क्रिटिक्स तक करते हैं। इन दिनों वे बिग गंगा चैनल पर रिकॉर्ड टीआरपी के साथ प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो ‘बगल वाली जान मारेली’ कर रही हैं, जो टीवी पर हाईएस्ट रेटिंग वाला भोजपुरी शो बन चुका है और इसमें गुंजन का जलवा खूब देखने को मिल रहा है। एंड टीवी के सुपर हिट शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के कॉन्सेप्ट पर बनी ‘बगल वाली जान मारेली’ ने अब अपनी अलग पहचान भी कायम कर ली है।
किशमिश भौजी के लोकप्रिय किरदार के बाद अब कुर कुरे के चटपटी एड के बाद गुंजन पंत काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से लोग उनके काम को पसंद कर रहे हैं। उससे आने वाले दिनों में गुंजन के पास कई टीवी कॉमर्सियल होंगे। वैसे लंबे समय बाद किसी भोजपुरी कलाकार को किसी बड़े ब्रांड् चुना है। और यह एड काफी हिट है, जो किशमिश भौजी की तरह दर्शकों के दिल में उतर जाती है।
Add Comment