Entertainment News

1 दिन में 7 मिलियन व्यूज पार खेसारी लाल यादव, माही श्रीवास्तव का सांग ‘गजब जीवन जिही’, संघर्ष2 का गाना हुआ वायरल

Gajab Jeevan Jihi | #Khesari Lal Yadav #Mahi Shrivastava #Priyanka.S | #Sangharsh 2 | #Bhojpuri Song
Gajab Jeevan Jihi | #Khesari Lal Yadav #Mahi Shrivastava #Priyanka.S | #Sangharsh 2 | #Bhojpuri Song

1 दिन में 7 मिलियन व्यूज पार खेसारी लाल यादव, माही श्रीवास्तव का सांग ‘गजब जीवन जिही’, संघर्ष2 का गाना हुआ वायरल

ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष2 का गाना ‘गजब जीवन जिहि’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है। जिसे महज एक दिन में 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं। गाने को दर्शकों का भर भरकर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। यही वजह है कि गाने में यूट्यूब पर झंडे गाड़ दिए हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज खेसारी लाल यादव और अदाकारा माही श्रीवास्तव का धमाकेदार गाना ‘गजब जीवन जिहि’ को एक दिन में 70 लाख से ज्यादा बार देख व सुना गया है वही इसको 190K से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। गाने को दर्शकों ने हाथोंहाथ उठा लिया है। यही तो जादू है खेसारी लाल यादव का जो दर्शकों के सर चढकर बोलता है। गाने में खेसारी ने राजस्थानी लुक कैरी किया है। जिसमें वे हैंडसमहंक लग रहे हैं। वही माही घाघरा चोली में गजब की कयामत नजर आ रही हैं। गाने में माही का अंदाज कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है। जिस पर वे कहती कि रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं रिस्की हूँ मैं…मुझे खुद भी पता नहीं किसकी हूँ…जेहि चीनी उहि किहनी वैसे पइसा देहि…। इस पर खेसारी कहते है… जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि..जौन तोहरे के पिहबू गज़ब जीवन जिहि…। गाने में खेसारी और माही की जोड़ी एक दम कमाल की लग रही है। गाने में फुल बैकग्राउंड डांसरों के साथ में माही और खेसारी एक दम जबर्दस्त तरीके से अपना परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वही दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब लुभा रही है। गाना ऐसा है कि आप डांस किये बिना राह नहीं सकेंगे। इस गाने को खुद खेसारी लाल यादव और सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है। वही इसके लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है।

लिंक : https://youtu.be/IezwrVC0EyM

खेसारी लाल यादव ने गाने को इतना प्यार और आशीर्वाद देने के लिए पूरी जनता जनार्दन का दिल से शुक्रिया अदा किया है और कहा कि मैं आगे भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करता रहूंगा। गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये गाना हमारी उम्मीदों से भी ज्यादा अच्छा बना है इसलिए हमने सबसे पहले इसे रिलीज करने के बारे में सोचा और नतीजा आपके सामने हैं। गाने ने महज कुछ समय में मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। गाने को दर्शकों ने रिलीज के साथ ही सर आंखों पर उठा लिया है। इसमें गाने में आपको हर फेलेवर मिलेगा। गाने के शूट के समय को हमने बहुत ज्यादा एन्जॉय किया था। और आज दर्शक इसे देखकर एन्जॉय कर रहे हैं। गाने की इस सफलता के लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ।

समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला था। अब तक संघर्ष 2 के ट्रेलर को 80 लाख से ज्यादा व्यूज व 2.4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है। जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान भी अहम रोल अदा करती हुई दिखाई दे रही है। संघर्ष 2 में सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल जैसे विलेनों से दो दो हाथ करते नजर आएंगे। फिल्म में अनूप अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है। फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, मार्केटिंग विजय यादव, स्टिल फ़ोटो पंकज सिंह,एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर राजेश सिरसत, महेश उपाध्याय, अखिलेश राय, लाइन प्रोड्यूसर(बैंकॉक) कुलबीर भाटिया है।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

Add Comment

Click here to post a comment