गोरखपुर के मनोरम लोकेशन में शुरू हुई प्रिंस – पायस की फ़िल्म ‘तेरे इश्क़ में’ की शूटिंग
उत्तर प्रदेश के मोस्ट फेवरेट शूटिंग स्पॉट बन चुके गोरखपुर में आज से प्रिंस सिंह राजपूत (Prince Singh Rajput)और पायस पंडित (Payas Pandit)की फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फ़िल्म बेहद रोमांटिक है और इसकी शूटिंग बेहद भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस फ़िल्म निर्माता गोरखपुर, यूपी निवासी अवधेश कुमार सिंह हैं और निर्देशक अजय कुमार हैं। प्रिंस सिंह राजपूत के साथ अजय की यह चौथी फ़िल्म है। फ़िल्म के लिए बेहद तैयारियां भी की गई हैं और तब जाकर आज से इसकी शूटिंग जोर शोर से शुरू हो पाई है।
मती प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri film)तेरे इश्क़ में’ को लेकर निर्माता अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि फ़िल्म हम बेहद मनोरंजक और दर्शकों को पसंद आने वाली बना रहे हैं। शुरू से मेरा भी शौक सिनेमा के प्रति रहा है, इसलिए मैंने इसकी हर बारीकियों पर नज़र रखी है। उम्मीद है फ़िल्म दर्शकों के दिल में उतर जाएगी। उन्होंने लोकेशन को लेकर कहा कि हमारी कहानी के लिए गोरखपुर से बेहतर लोकेशन को हो नहीं सकता था। यहां की बात ही अलग है, तभी बॉलीवुड के भी लोग गोरखपुर में आकर फ़िल्म की शूटिंग करते हैं। हमारे लिए तो ये होम पैलेश सा है।
वहीं, अभिनेता प्रिंस सिह राजपूत (Prince Singh Rajput)ने कहा कि फ़िल्म की कहानी ने मुझे बेहद आकर्षित किया है। आशा है आपको भी पसंद आएगी। अभी शूटिंग शुरू हुई और हम सभी फ़िल्म को लेकर उत्साहित हैं। इसके लिए हम अपना सौ फीसदी एफर्ट लगा रहे हैं। फ़िल्म बेहद खास बनने वाली है। आपको बता दें कि इस फ़िल्म में छायांकन रवि चन्दन ,गीतकार संतोष उत्पति -अजित मंडल ,संगीतकार सुदीप साजन,लेखक अजय कुमार मनोज गुप्ता ,मारधाड़ प्रदीप खड़का ,प्रोडक्शन मनोज गुप्ता और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है।
फिल्म मे प्रिंस सिह राजपूत,(Prince Singh Rajput)पयास पंडित(Payas Pandit) ,अलिसा अली खान ,सुजान सिंह ,संजय सिंह ,राहुल श्रीवस्ताव आदी है
Add Comment