Entertainment News

Gorakhpur में Prince Singh Rajput ने कहा”हम यार है तुम्हारे”

Gorakhpur में Prince Singh Rajput ने कहा"हम यार है तुम्हारे"
Gorakhpur में Prince Singh Rajput ने कहा"हम यार है तुम्हारे"

गोरखपुर में प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा”हम यार है तुम्हारे”

भोजपुरी फिल्मों के बाहुवली अभिनेता प्रिस सिंह राजपूत आजकल गोरखपुर के रमणीय जगहों में इनदिनों अपनी नई भोजपुरी फ़िल्म”हम यार है तुम्हारे”की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। वी इनोवेसन्स पिक्चर्स इन एसोसिएशन विथ अदिति फिल्म्स क्रिएसन के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्माता मनोज पंडित व निर्देशक अजय गुप्ता है जबकि लेखक वीरू ठाकुर,संगीतकार राजेश झा व रौशन सिंह,गीतकार विनय विहारी,यादव राज,प्रकाश बारूद, मुकेश जौनपुरी, विनय निर्मल,सह निर्देशक कुंदन सिंह,कार्यकारी निर्माता विक्रम पटेल व राम प्रवेश पंडित,डीओपी शत्रुध्न तिवारी,नृत्य प्रसून यादव,एक्शन प्रदीप खड़का,निर्माण नियंत्रक रौनक मिश्रा निर्माण प्रबंधक मनोज गुप्ता ,रमन चौधरी व प्रचारक सोनू निगम है।

फ़िल्म को लेकर प्रिंस सिंह राजपूत कहते है कि यह पूरी तरह से रोमांटिक और एक्शन फिल्म है जो फुल्ली पारिवारिक है।वही निर्देशक अजय गुप्ता फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है यह फ़िल्म युथो को बहुत पसंद आयेगी, क्योकि आज के जमाने के लभ स्टोरी को फ़िल्म के माध्यम से दर्शको बीच दिखाया जायेगा, उन्होंने यह भी कहा कि यह फ़िल्म मेरे दिल के काफी करीब है ,वेशक यह फ़िल्म भोजपुरी ऑडियंस को खूब पसंद आयेगी।बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका में भोजपुरिया बाहुबली प्रिंस सिंह राजपूत,आविष्का देव,रुपा सिंह,अमित शुक्ला,ब्रजेश त्रिपाठी,जय सिंह,जे पी सिंह,धामा वर्मा,लोटा तिवारी व निखिल झा सहित कई कलाकार नजर आएंगे। वही फ़िल्म में स्पेशल एपीयरेंस में अभिनेत्री यामिनी सिंह व कृष्ण कुमार नज़र आएंगे।वही आइटम सांग पर अनु पाण्डेय थिरकते दिखेगी।