News

Grameen Sneh Foundation ने PMCH को दिये 2000 PPE Kit, Mask और Sanitizer

Grameen Sneh Foundation ने PMCH को दिये 2000 PPI Kit, Mask और Sanitizer
Grameen Sneh Foundation ने PMCH को दिये 2000 PPI Kit, Mask और Sanitizer

ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने पीएमसीएच को दिये 2000 पीपीई किट, मास्क और सेनिटाइज

पटना, 18 सितंबर गैर सरकारी संगठन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन (जीएसएफ) हौसला रहत पहल के तहत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच)पटना को 2000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट पीपीई किट मास्क और सेनिटाइजर का वितरण किया।

यह वितरण गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री इनामुल हक़ रफ़ीक़ी और हेड फंड राइजिंग श्री प्रभाकर विष्णु उपस्थित थे।इस अवसर पर पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बिमल कुमार करक, डॉ दिनेश कुमार सहित डॉक्टरों की एक टीम की मौजूदगी में पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विद्या पति चौधरी सेफ्टी गियर की अगुवाई कर रहे थे।

मेडिकल अधीक्षक सहित पीएमसीएच की संपूर्ण चिकित्सा बिरादरी ने ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा कोविड -19 के खिलाफ युद्ध में अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के बीच किए गए प्रयासों की सराहना की।

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

2 Comments

Click here to post a comment