News

गुंजन पंत को है फिल्‍म ‘गुंडा’ से बहुत उम्‍मीद

गुंजन पंत को है फिल्‍म ‘गुंडा’ से बहुत उम्‍मीद————————————————— इकबाल बक्‍श निर्देशित भोजपुरी फिल्‍म ‘गुंडा’ को लेकर अभिनेत्री गुंजन पंत काफी एक्‍साइटेड हैं। यही वजह है कि वे अपनी इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीद लगाई बैठी हैं। फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों बनारस के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जहां वे फिल्‍म की शूटिंग […]

गुंजन पंत को है फिल्‍म ‘गुंडा’ से बहुत उम्‍मीद
—————————————————


इकबाल बक्‍श निर्देशित भोजपुरी फिल्‍म ‘गुंडा’ को लेकर अभिनेत्री गुंजन पंत काफी एक्‍साइटेड हैं। यही वजह है कि वे अपनी इस फिल्‍म से काफी उम्‍मीद लगाई बैठी हैं। फिल्‍म की शूटिंग इन दिनों बनारस के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जहां वे फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं। फिल्‍म के प्रोड्यूसर सिंकदर खान हैं और वे खुद भी इस फिल्‍म में अभिनय करते नजर आयेंगे गुंजन पतन के साथ। फिल्‍म ‘गुंडा’ में भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह भी है।


फिल्‍म को लेकर उत्‍साहित गुंजन पंत ने सेट से समय निकाल कर बताया कि यह फिल्‍म सामाजिक बेस पर ही है, लेकिन इसमें एक्‍शन का भरपूर तड़का होगा। कहानी काफी पैक्‍ड है, जिसका कनेक्‍शन सीन दर सीन आगे बढता है। फिल्‍म में गाने भी खूबसूरत होंगे। मुझे अपने इस प्रोजेक्‍ट को लेकर जितनी उम्‍मीद है, उतनी ही मेहनत भी कर रही हैं।

क्‍योंकि हम भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं। तो हम पर भी अपना बेस्‍ट देने का जुनून रहता है। मेरी और अंजना की ऑन स्‍क्रीन हो या ऑफ स्‍क्रीन खूब जमती है। वे बेहद सुलझी हुई अदाकारा हैं। हम दोनों सेट पर मस्‍ती भी खूब करते हैं। एक बार फिर से हम फिल्‍म ‘गुंडा’ के जरिये साथ नजर आने वाले हैं।

आपको बता दें कि ‘गुंडा’ रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर की फिल्‍म गुंडे से एकदम अलग है। इस फिल्‍म में गुंजन पंत और अंजना सिंह के अलावा सिकंदर खान, अयाज खान, सुशील सिंह, एहसान खान आदि मुख्‍य भूमिका में हैं। फिल्म के कोरियोग्राफर रिकी गुप्‍ता है।

About the author

martin

Add Comment

Click here to post a comment