गुंजन सिंह का गाना ‘नाच ए जान’ की शूटिंग पूरी, कल होगी रिलीज
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के चेहते स्टार गुंजन सिंह का अपकमिंग गाना ‘नाच ए जान’ कल यानी 5 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग आज पटना में पूरी कर ली गई है। गुंजन सिंह का यह गाना फेमस यूट्यूब चैनल आदिशक्ति म्यूजिक पर रिलीज होगी। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में तृषा गुंजन के अपोजिट नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग पटना के विभिन्न लोकेशनों पर हुई है।
वहीं, गाने को लेकर गुंजन सिंह और उनकी पूरी टीम को काफी अपेक्षाएं हैं। शूटिंग के बाद गुंजन सिंह ने कहा कि गाना ‘नाच ए जान’ सबों को खूब पसंद आने वाली है। गाने के गीत और संगीत बेहद आकर्षक हैं। यह हमारे दर्शकों के लिए एक बेहतरीन तौहफा होने वाली है। हमने इसमें अपना हंड्रेड परसेंट दिया है। साल के अंत में मेरा यह गाना भोजपुरी के संगीत प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाली है। मुझे भरोसा है कि यह गाना रिलीज के साथ वायरल भी होगा और ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पांस भी मिलेगा।
गुंजन ने बताया कि गाना ‘नाच ए जान’ में तृषा के साथ उनकी केमेस्ट्री उभर कर समाने आयेगी। उन्होंने बताया कि गाने का खूबसूरत लिरिक्स अजय बच्चन ने और म्यूजिक श्याम सुंदर ने तैयार किया है। निर्माता मनोज मिश्रा हैं। कोरियोग्राफर सुशांत चन्दन हैं। इसके पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।
https://slotsiteleri.bid/# deneme bonusu veren siteler
slot oyun siteleri: slot oyun siteleri – guvenilir slot siteleri 2024
https://pin-up.diy/# пин ап зеркало
http://indianpharmacy.company/# online shopping pharmacy india
best india pharmacy: buy medicines online in india – india pharmacy
https://gatesofolympusoyna.online/# gates of olympus giris
starzbet giris: starzbet guncel giris – starzbet
betine sikayet [url=http://betine.online/#]betine guncel giris[/url] betine guncel giris