हेयर एक्सपर्ट साजिद इकबाल ने दिए बालों को सुरक्षित रखने के टिप्स
पटना : अगर आपको स्वस्थ्य रहना है और सुन्दर दिखना है तो आपको अपने बालों और त्वचा की नियमित देखभाल करनी होगी। बालों और त्वचा के लिए सही और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद हीं उपयोग करें। अगर आपके सर पर बाल कम है या आप किसी पार्टी ध् फंक्शन में सुन्दर दिखना चाहते हैं तो साजिद इकबाल हेयर एंड ब्यूटी सैलून आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकते हैं। उक्त बातें शुक्रवार को बेली रोड स्थित साजिद इकबाल हेयर एंड ब्यूटी सैलून के शुभारंभ के दौरान देश के प्रसिद्ध हेयर एक्सपर्ट साजिद इकबाल ने कही।
सैलून का उद्घाटन राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त सीनियर हेयर एक्सपर्ट मो. साजिद इकबाल व साजिद इकबाल हेयर एंड ब्यूटी सैलून, पटना के फ्रेंचाइज ओनर श्री नरेंद्र राय के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मीडिया को सम्बोधित करते हुए सीनियर हेयर एक्सपर्ट मो. साजिद इकबाल ने कहा कि यह सैलून पटना के लोगों को वर्तमान समय में हो रहे हेयर एंड ब्यूटी के नए – नए प्रयोगों से रूबरू कराएगा। उन्होंने कहा कि देश के कई शहरों में ग्राहकों को संतुष्ट करने के बाद अब हम पटना में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के लिए तैयार हैं।
साजिद इकबाल ने बताया कि बिहार में यह हमारा पहला सैलून है जबकि पुरे भारत में यह बारहवां ब्रांच है। हमारे यहाँ आने वाले ग्राहकों को हेयर, ब्यूटी और मेकअप कि सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी जिसमें हेयर कटिंग, हेयर कलरिंग, हेयर स्पा एंड ट्रीटमेंट, हेयर स्ट्रेटनिंग, री-बॉन्डिंग और सिल्क स्मूथनिंग, फेसिअल, फेस ट्रीटमेंट, फेस ब्लीच और डी-टैन, आईब्रो, आई ट्रीटमेंट, पेडीक्योर एंड मैनीक्योर, लाइट मेकअप, पार्टी मेकअप, ब्राइडल मेकअप, इंगेजमेंट मेकअप, एयर ब्रश मेकअप, नेल आर्ट्स, टैटू जैसी सुविधाए शामिल हैं। जल्द ही हम देश के कई और शहरों में अपने अन्य ब्रांच खोलने जा रहे हैं।
वहीं अपने संबोधन में साजिद इकबाल हेयर एंड ब्यूटी सैलून, पटना के फ्रेंचाइज ओनर श्री नरेंद्र राय ने बताया कि इन सभी सुविधाओं के साथ-साथ हमारे कई तरह के कोर्सेज भी चलाये जाते हैं जिनमें हेयर कम्प्रेहैन्सिव कोर्स, ब्यूटी कोर्स, मेकअप कोर्स व एयर ब्रश मेकअप कोर्स शामिल है। नरेंद्र राय ने कहा कि जल्द ही हम अपनी बेहतरीन सुविधाओं से बिहार का नंबर 1 सैलून बनकर उभरेंगे।
… [Trackback]
[…] Find More on that Topic: bhojpurimedia.net/hair-expert-sajid-iqbal/ […]
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: bhojpurimedia.net/hair-expert-sajid-iqbal/ […]
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: bhojpurimedia.net/hair-expert-sajid-iqbal/ […]
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: bhojpurimedia.net/hair-expert-sajid-iqbal/ […]