News

हरिहरगंज से पटना तक एनएच-139 को फोर लेन में तब्दील किया जायेगा :सुशील सिंह

हरिहरगंज से पटना तक एनएच-139 को फोर लेन में तब्दील किया जायेगा :सुशील सिंह

औरंगाबाद :झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज से पटना तक एनएच-139 को फोर लेन में तब्दील किया जायेगा और इसके लिए मेरा प्रयास जारी है। इस कार्य में शीघ्र सफलता मिलने की संभावना है। यह बात सांसद सुशील कुमार सिंह ने जिला कायस्थ महासभा द्बारा चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर नगर भवन में आयोजित अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। सांसद ने कहा कि इस सड़क को फोर लेन में तब्दील कराने के लिए केन्द्र सरकार के स्तर से प्रयास जारी है। इस सड़क का निर्माण होने से औरंगाबाद से पटना पहुंचना आसान हो जायेगा। आमलोगों को सड़क मार्ग से पटना पहुंचने में काफी कम समय लगेगा तथा सड़क जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जायेगी। श्री सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिला कृषि प्रधान जिला है और यहां के किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं।

 

उन्होंने कहा कि उत्तर कोयल नहर की स्वीकृति दिलाने के बाद पटना नहर एवं पूर्वी सोन उच्चस्तरीय नहर के पक्कीकरण के लिए भी वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सड़क मार्ग के साथ ही हवाई मार्ग की सुविधा भी जिले के लोगों को मिले, इसके लिए औरंगाबाद में हवाई अड्डा का निर्माण कराने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद जिला बिजली के मामले में देश का सबसे बड़ा दूसरा जिला बन गया है। यहां एनपीजीसी द्बारा दो चरणों में विद्युत परियोजना का निर्माण कराया जायेगा। दोनों परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जिले की विद्युत उत्पादन क्षमता बढकर पांच हजार मेगावाट से अधिक हो जायेगी। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की बिजली से बिहार का कोना-कोना रोशन होगा। साथ ही इस जिले में उद्योग-धंधों का विस्तार होगा जिससे कुछ हद तक बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी।

 

सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने औरंगाबाद जिले में मेडिकल कालेज के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है और भगवान चित्रगुप्त का आशीर्वाद रहा तो यहां शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जायेगा। मेडिकल कालेज के निर्माण के बाद यह जिला देश के विकसित जिलों में एक होगा। उन्होंने कहा कि चित्रांश परिवार शुरू से ही बुद्धिजीवी तथा समाज को रोशनी देने वाला रहा है। जब कभी देश को जरूरत पड़ी है इस समाज के लोगों ने बढ-चढकर अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि वे भी इस समाज के लोगों से मार्गदर्शन प्रा’ करते रहते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि औरंगाबाद जिला मुख्यालय में नवनिर्मित चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन को सभी सुविधाओं से लैस किया जायेगा। इस भवन को और अधिक बेहतर तथा सुविधाजनक बनाने के लिए उनके द्बारा प्रयास किया जायेगा ताकि यहां के लोगों को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि चित्रांश परिवार पर शिक्षा का प्रचार-प्रसार व आमलोगों को शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भागीदारी तथा जिम्मेवारी है। डीएम ने कहा कि शिक्षित समाज से ही समृद्ध देश और राज्य का निर्माण संभव है।

 

इसीलिए समाज को शिक्षित करने में चित्रांश परिवार के लोगों को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि भगवान चित्रगुप्त केवल किसी एक समुदाय पर नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों पर समान रूप से अपनी कृपा बरसाते हैं। वे सभी लोगों के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन से समाज का बौद्धिक स्तर बढ़ता है और समाज की जीवंतता बरकरार रहती है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए कायस्थ महासभा और उसके अध्यक्ष कमल किशोर की सराहना की और प्रशासन की ओर से हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर ने कहा कि चित्रगुप्त सभागार सह लोकनायक जयप्रकाश नारायण सांस्कृतिक भवन के प्रथम तल का निर्माण उनके ऐच्छिक निधि से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधायक कोटे की राशि से प्रथम तल का निर्माण कराने की अनुशंसा उनके द्बारा जिला प्रशासन को भेज दी गया है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से शहर में विकास की एक नयी कड़ी जुड़ी है और इस निरंतरता को बनाये रखना है। विधायक ने कहा कि चित्रांश परिवार के लोगों को उनसे जो भी अपेक्षा होगी उसे पूरा करने में काई कसर बाकी नहीं रखेंगे। औरंगबाद के विधायक आनंद शंकर ने भी ऐसे कार्यक्रमों की सराहना की तथा कहा कि इससे समाज में सकारात्मक माहौल कायम होता है। उन…