हेल्दी इंटरटेंमेंट वाली फिल्म है ‘एक साजिश जाल’ : शुभी शर्मा
चैनल्स ओरिएंटेड फिल्म मेकिंग शुभी शर्मा को करती है निराश
SHUBHI SHARMA
सुपर स्टार खेसारीलाल यादव, शुभी शर्मा एवं पूजा गांगुली स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘एक साजिश जाल’ इस वीकेंड महाशिवरात्रि के अवसर पर 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है। उससे पहले हमने जब फिल्म की लीड हिरोइन शुभी शर्मा से बात की तो उन्होंने फिल्म ‘एक साजिश जाल’ को हेल्दी इंटरटेंमेंट वाली फिल्म बताया और कहा कि यह आम फिल्मों से हटकर है। इसमें एक्शन और इमोशन के साथ शानदार लव ट्राएंगल भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। फिल्म का निर्माण रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट (निशांत उज्जवल) और बुल्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले हुआ है।
किरदार – बार बाला का
शुभी शर्मा ने बताया कि फिल्म ‘एक साजिश जाल’ में मेरा किरदार बेहद अलग है। पहली बार मैं फिल्म में बार गर्ल का किरदार कर रही हूं, जो एक दम नया है। फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ मेरी केमेस्ट्री शानदार रही है। फिल्म में मैंने टायटल ट्रैक के साथ तीन गाने किये हैं। तकरीबन डेढ़ साल बाद खेसारीलाल यादव के साथ मेरी ये फिल्म आयी है। फिल्म की दूसरी अभिनेत्री पूजा गांगुली हैं, जिनके साथ काम करके भी मजा आया। उम्मीद है मेरा किरदार दर्शकों को पसंद आयेगा और उनका आशीर्वाद हमें मिलेगा।
कंटेंट प्रधान फिल्म है प्राथमिकता
शुभी शर्मा ने कहा कि ‘एक साजिश जाल’ की कहानी बेहतरीन है। यही वजह है कि मैं यह फिल्म कर रही हूं। वैसे भी फालतू पिक्चर करने से कोई फायदा नहीं है। इसलिए मैं कम और अच्छी फिल्मों में काम करने में ही विश्वास करती हूं। हमेशा मैंने कंटेंट प्रधान फिल्मों को ही प्राथमिकता दी है। फिल्मों के चयन को लेकर सर्तक रहती हूं, क्योंकि कई बार होता ये है कि कहानी कुछ और सुनाया जाता और सेट पर कोई और कहानी शूट हो रही होती है। मैं इन चीजों से बचती हूं। बड़े निर्माताओं के साथ ये स्थिति नहीं बनती है।
चैनल ओरिएंटेड मेकिंग से निराशा
शुभी शर्मा ने बताया कि पहले भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग प्रॉपर होती थी। उसमें समय भी लगता था। लेकिन आज के डेट में फिल्में चैनल ओरिएंटेड हो गई है, क्योंकि छोटे निर्माता अब 10 – 15 दिनों में फिल्म कंप्लीट करने लगे हैं। इससे हम कलाकारों को निराशा होती है। बेशक डिजिटल मार्केट से निर्माताओं को फायदा होता है, मगर उसका बुरा प्रभाव फिल्म पर पड़ता है। इसके बावजूद भी यशी फिल्म्स, रेणु विजय फिलम्स, निरहुआ इंटरटेंमेंट जैसे बड़े निर्माता अभी भी समय लेकर अच्छी फिल्में बना रहे हैं।
अलबम के लिए भी हो सेंसर बोर्ड
शुभी कहती हैं, ‘भोजपुरी पर हर बार डबल मिनिंग का आरोप अलबम की वजह से लगता है। इसलिए मेरा मानना है कि अलबम के लिए भी सेंसर हो। इसके लिए सरकार को भी पहल करनी होगी, क्योंकि तकनीक की सर्वसुलभता के दौर में मोरल ग्राउंड पर इसे रोकना संभव नहीं है, जिसका नुकसान कहीं न कहीं फिल्मों को भी उठाना पड़ता है।
‘एक साजिश जाल’ को मिले खूब प्यार
फिल्म की पटकथा के अनुसार, हमारी फिल्म की शूटिंग गुजरात और मुंबई में हुई है। फिल्म को लेकर तमाम कलाकारों के साथ निर्माता बाबू त्यागी व संजय अग्रवाल और निर्देशक एम आई राज को भी खूब उम्मीदें हैं। हम भी भोजपुरी की ऑडियंस से अपील करेंगे कि वे हमारी फिल्म को जरूर देखें।
Magnus Carlsen, the 28-year-old chess grandmaster ranked No. 1 in the world, used to drink orange juice and water for energy during chess games, but noticed that the sugar was making him crash. For Norwegian chess grandmaster Magnus Carlsen, who also spends a lot of time on the road, travelling close to 200 days to play in tournaments hosted around the world, this means his health and fitness is an absolute priority if he wants to win back his World Chess Championship. Home Chess Science Is chess a sport? Calories burnt at Isle of Man reignite question There are probably (OK, definitely) better exercise plans than playing chess or taking the SAT. But it’s probably not a bad idea to follow the example of how chess masters get ready for their big day: eat well, exercise, and rest. That’s good advice for anyone. Get a good night’s sleep for at least three nights before the test. Another suggestion: instead of studying the day before the test, do something fun, relaxing, and safe. (So—not a good day to go rock climbing.) And bring something to eat for the break. Your brain wants the calories.
https://victor-wiki.win/index.php?title=Halloween_flash_games
Heat the oven to 190C 170C fan gas 5 and line two large baking sheets with baking parchment. To make the game board, roll half the dough into a 20 x 20cm square. Bake for 12 mins until the edges are firm and slightly darker in colour than the middle. Leave to cool slightly and firm up, then lift onto a wire rack to cool fully. ComputerPlayer 2 ()0 You can email the site owner to let them know you were blocked. Please include what you were doing when this page came up and the Cloudflare Ray ID found at the bottom of this page. If you have not played Ultimate Noughts and Crosses before read the instructions below. Meanwhile, to make the playing pieces, roll the remaining dough out to a 3mm thickness. Use a 7cm round cutter and 7cm tree cutter to stamp out about 32 biscuits (16 of each shape). Arrange on the baking sheets and bake for 8 mins until slightly darker at the edges. Leave to cool.