हेमराज कृत मनोज टाइगर की फ़िल्म “एक बताशा 12 हसीना” का भव्य मुहूर्त, लखनऊ में शूटिंग शुरू
भोजपुरी सिनेमा में मनोज टाइगर बताशा चाचा के नाम से जाने जाते हैं लेकिन अब बताशा की लाइफ में एक दो नहीं पूरे एक दर्जन हसीनाएं आ गई हैं। दरअसल मनोज टाइगर की एक फ़िल्म आने वाली है जिसमें वह हीरो हैं और इसमें 12 हीरोइन हैं। हेमराज कृत मनोज टाइगर की इस फ़िल्म का नाम भी बेहद यूनिक है “एक बताशा 12 हसीना”। इस फ़िल्म का भव्य मुहूर्त करके लखनऊ में इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर आउट किया गया है जिसमें घड़ी के आकार में सेंटर में मनोज टाइगर बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं जबकि उनके चारों ओर 12 हसीनाएं हैं।
फ़िल्म के लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी की रूटीन फिल्मों से बहुत डिफ्रेंट है। इस फ़िल्म की स्टोरी पर मैंने साल भर काफी काम किया है इसलिए विश्वास है कि यह फिल्म हर वर्ग की ऑडिएंस को खूब लुभाएगी। इस फ़िल्म के हीरो मनोज टाइगर हैं जबकि काजल पाण्डेय, अनामिका, छाया सिंह, रागिनी, सपना सहित कुल 12 अभिनेत्रियां हैं।
लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा ने आगे बताया कि लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन्स पर हमारी भोजपुरी फिल्म “एक बताशा 12 हसीना” की शूटिंग की जा रही है। यह फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है, जोकि पूरे परिवार के साथ देखने लायक है।
फ़िल्म के प्रोड्यूसर हेमराज क्रिएशन, लेखक निर्देशक हेमराज वर्मा, डीओपी प्रदीप, संगीतकार व गीतकार अजय विश्वकर्मा हैं। एसोसिएट डायरेक्टर सुरजीत यश कुमार और पीयूष श्रीवास्तव हैं। फ़िल्म के कैरेक्टर आर्टिस्ट में पवन वर्मा, मोहित, शिवम, गौरव, ज्योति भी हैं।
आपको बता दें कि डायरेक्टर हेमराज वर्मा की फिल्म “भोजपुरिया में दम बा” का दमदार फर्स्ट लुक हाल ही में आउट किया गया है जिसमें विनय आनन्द, कृष्ण कुमार का शानदार लुक दिख रहा है। फ़िल्म की नायिका रूपा मिश्रा और श्रुति राव हैं।
… [Trackback]
[…] Find More Info here to that Topic: bhojpurimedia.net/hemraj-krit-manoj-singh-tiger-ki-film-ek-batasha-12-hasina-ka-bhavy-muhurat-lucknow-me-shutting-shuru/ […]