Entertainment News

हिंदी Web series कॉलेज की दबंगई की शूटिंग अगले माह से Varanasi में होगी।

हिंदी वेब सीरीज कॉलेज की दबंगई की शूटिंग अगले माह से वाराणसी में होगी।
हिंदी वेब सीरीज कॉलेज की दबंगई की शूटिंग अगले माह से वाराणसी में होगी।

हिंदी वेब सीरीज कॉलेज की दबंगई की शूटिंग अगले माह से वाराणसी में होगी।

वाराणसी।रुद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत हिंदी वेब सीरीज कॉलेज की दबंगई की शूटिंग अगले माह नवम्बर से वाराणसी में शुरू की जायेगी।चूँकि,आज का समय वेब सीरीज का ही हैं।ऐसे में उभरते हुए युवा अभिनेता पुनीत राय भी वेब सीरीज के जरिये अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहें हैं।

आपको बता दें आगामी समय में पुनीत राय कई भोजपुरी फिल्में भी करने जा रहें हैं।यह वेब सीरीज आज के माहौल के आधार पर तैयार की जायेगी।जो युवाओं को काफी पसंद आएगी।फ़िल्म में पुनीत राय,मनोज,शिवा,निर्भय राज,धर्मेन्द्र यादव,गोपी,प्रेम सागर,राहुल रॉय,अनूप सिंह व अन्य अभिनय करेंगे।इस फ़िल्म के लेखक धर्मेन्द्र यादव,निर्देशक पुनीत राय,डीओपी व सहायक निर्देशक मनीष लैंसमैन,प्रोड्यूसर रुद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन हैं।