हिप-हॉप क्रू 5Tricks का नया गाना (ले लोटा) आउट
बिहार के सबसे पहला रैप व हिप-हॉप क्रू 5Tricks का नया गाना (ले लोटा) आउट हो चुका है। गाने का धुन रुद्र ने दिया है तथा गाने को लिखा व कंपोज स्वयं 5ट्रिक्स ने किया है। 5ट्रिक्स बिहार के सबसे बड़े रैपिंग क्रू में से एक हैं जो शुरू से ही बिहार में हिप-हॉप के चलन को बढ़ा रहे हैं । फिलहाल 5ट्रिक्स में एमसी मालिक (विकाश) नीलेश शुक्ला तथा एआर्जे अमन हैं ।
5ट्रिक्स के गानो को आज कल स्ट्रीट फाइटरस मैनेज करते हैं।इनका नया गाना पूरी तरह बिहारी बोल चाल और देशी तरीके से लिख व गाया गया है। इनका यह गाना युवाओ द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।
5Tricks पिछले दो वर्षो से बिहार मे हिप-हॉप संस्कृति फैलाने का काम कर रही है। इनका यू ट्यूब पे 28 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। इनका उद्देश्य बिहार मे बेहतर संगीत और बिहारी संगीत को लेकर रूढ़ीवादी सोच को तोड़ना है।
Add Comment