“इंडिया के असली स्टार” कुंदन ,सुनीता ,पल्लवी ,रश्मि ने लहराया परचम
पटना 07 जून इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी नरुलाज एंड कम्पनी देशभर में नायाब प्रतिभाओं को निखारने और उनके स्वर्णिम सपनों को साकार करने के
लिये “इंडिया के असली स्टार” कान्टेस्ट का आयोजन किया, जिसमें अलग-अलग वर्ग में कुंदन श्रीवास्तव , सुनीता गुप्ता ,पल्लवी और रश्मि ने बाजी
अपने नाम कर ली।
“इंडिया के असली स्टार” कान्टेस्ट का ग्रांड फिनाले का रिजल्ट सात जून को घोषित हुआ। प्रतिभागियों को गायन, खाना पकाने, मिमिक्री, नृत्य, अभिनय आदि शामिल थे। घर बैठे अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया गया। प्रतिभागियों को लगभग तीन मिनट के वीडियो बनाकर व्हाटसप पर भेजने थे। 13 मई से आयोजन शुरू किया गया था।अप्लाई करने की अंतिम तिथि 29 मई को थी। 1200 से अधिक पार्टिसिपेंट्स ने इस आयोजन में हिस्सा लिया ,जिसमें अभिनय के क्षेत्र में बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के कुंदन श्रीवास्तव (विनर), यू.पी की नोयेडा की जानवी सिंह( फर्स्ट रनर अप रनरअप), पटना के अभिषेक सिंह
सेकेंड रनरअप) बनें। इसी तरह कुकिंग के क्षेत्र में पटना की सुनीता गुप्ता (विनर), रुचि श्रीवास्तव (फर्स्ट रनरअप), निमरा सददफ़ ( सेकेंड रनरअप) के खिताब से नवाजी गयीं।नृत्य के क्षेत्र में बैंगलोर की पल्लवी (विनर), पटना के इंद्रजीत कुमार गोयल( फर्स्ट रनरअप), महाराष्ट्र के नागपुर की अपूर्वा झा (सेकेंड रनरअप) ने बाजी अपने नाम की। गायन के क्षेत्र में दिल्ली की रश्मि सिंह (विनर), नोएडा के श्याम कुमार (फर्स्ट रनरअप), बिहार के सहरसा के शंकर बिहारी (सेकेंडरनरअप) रहे।
जज पैनल में फ़िल्म स्टार, सिंगर्स, डांसर्स और जाने माने लोग शामिल हैं। इनमें नवीन मदान(सिंगर), शिवास दादू (फ़िल्म डायरेक्टर), मेजर विकास सिंह (सी.एम.डी.-फॉरचूनो ग्रुप), सुनील कुमार सिंह (फाउंडर-जेनिथ कॉमर्स अकेडमी), आकांशा चित्रांश (फाउंडर- संस्कृती फाउंडेशन), आकाश कुमार पांडेय (डायरेक्टर -इवेंट हब), आरोही श्रीवास्तव (सुपर मॉडल इंटरनेशनल इंडिया), मनीष शर्मा (मॉडल), समीर शेखर (फाउंडर-निरवाना रेस्टुरेंट), कुमार शानू ( फैशन मॉडल) प्रमुख हैं।
नरुलाज एंड कम्पनी की मैनेजिंग डायरेक्टर सुश्री शिखा नरूला ने बताया कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस एक उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल
पाने की वजह से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। “इंडिया के असली स्टार” के जरिये हर क्षेत्र के कलाकारों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिला है। उन्होंने बताया कि कान्टेस्ट में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को एंड्रॉइड मोबाइल दिया जायेगा। इसी तरह दूसरे नंबर पर आने वाले प्रतिभागी को ब्रांडेड वाच और तीसरे नंबर के प्रतिभागी को ब्रांडेड सनग्लास, बम्पर प्राइज इफोन उपहार के तौर पर दिये जायेंगे। बाकी सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके साथ हीं एक्टिंग के क्षेत्र में विनर्स को शार्ट फिल्म में काम करने का अवसर मिलेगा।
Add Comment