Entertainment News

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग,

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग
इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग

पटना 26 अगस्त इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये 25 अगस्त को इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से 86 लोगों को सम्मानित किया गया है।

इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट की सीईओ काजल यादव ने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवाशली रहा है।विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं
उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये 25 अगस्त को राजधानी पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से 86 लोगों को सम्मानित किया गया।
अवार्ड समारोह का आयोजन बिहार चैंबर आफ कामर्स मे किया गया। कार्यकर्म की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से की गई। इसके बाद गणेश वंदना से कार्यकर्म की शुरूवात की गई। इसके बाद अतिथी के रुप मे राजीव रंजन,डा .सुष्मा
सिन्हा ,सुनील कुमार वर्मा ,अमन लवली मोंगा , जटा शंकर , सत्याजीत भटाचार्या , राजीव लोचन , सुदय यादव , एंव अन्य आतितियो का स्वागत बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर संस्था की राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती काजल यादव और निदेशक आजिता सिंह, डा रवि किशोर, श्रीराम कुमार एवं अमरजीत सुधांशु ने किया।कार्याक्रम के दौरान गौरी शंकर ,अंशुलिका ,राहुल प्रिया , मुकुल एवं अन्य ने अपनी डांस ओर पार्शव गायन से दर्शकों को मंत्र मुगध कर दिया।

श्रीमती काजल यादव ने बताया कि उनकी संस्था की ओर से दूसरी बार इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड का आयोजन किया गया है।उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से वैसे लोगों को सम्मानित किया गया हैं जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान देते हुये अपनी सशक्त पहचान बनायी है। इनमें हर क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल हैं।सम्मानित किये जाने वाले लोगों में डांसर ,कलाकार ,फैशन डिजाइनर ,मॉडल ,कवि ,लेखक ,पत्रकार ,समाज सेवक ,डॉक्टर ,शिक्षक और खिलाड़ी समेत सभी वर्गो के लोग शामिल हैं।