इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने किया सराहनीय कार्य
पटना 22 जुलाई इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने सराहनीय कार्य करते हुये एक परिवार को गोद लेते हुये उनके लिये एक साल तक मदद करने का निर्णय लिया है। वैश्विक महामारी करोना के कारण आर्थिक परिस्थिति का सामना करती हुई पटना के बोरिंग रोड मैं रहने वाली श्रीमती प्रेमलता सिन्हा ने सोशल
मीडिया के द्वारा एडिटर संध्या सिन्हा से संपर्क की ,और अपनी स्थिति बताई,उनके एक पुत्र हैं जो कैंसर पीड़ित हैं, आय का कोई स्रोत उनके पास नहीं है,करोना के कारण परिवार वालोंका भी आना-जाना कम हो गया है ,जिसके कारण पिछले तीन महीने से उन्हें खाने-पीने की भी बहुत दिक्कत हो रही है।
सामाजिक दायित्व को निभाने में तत्पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उषा सिन्हा एवं अन्य सहयोगी ने एक अहम फैसला लिया है ,जिसके तहत श्रीमती प्रेमलता सिन्हा एवं उन्हें उनके परिवार को 1 साल के लिए गोद लिया है,जिसकी शुरुआत 21 जुलाई को कर दी गई है। एडिटर संध्या सिन्हा ने उनके घर जाकर उन्हें 45 दिनों का राशन दिया!इस नेक काम में प्रेसिडेंट श्रीमती उषा सिन्हा सेक्रेटरी श्रुति राम,आईएसओ ,कविता सिन्हा ट्रेजरर कंचन कुमारी. पास्ट प्रेसिडेंट विभा चरण पहाड़ी. आईपीपी संध्या सरकार,एवं एक्सक्यूटिव मेंबर रेखा सिन्हा, रजनी सिन्हा ,मालासिंह,श्वेता झा दिव्या शर्मा, मुक्ता शर्मा सभी ने सहयोग किया!
Add Comment