News

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने बाल श्रमिकों के बीच अवेरनेस प्रोग्राम करवाया

इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने बाल श्रमिकों के बीच अवेरनेस प्रोग्राम करवाया

आज इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 22/02/2020 को Prayas Juvenile Aid Centre and Special Residential Training Centre, Road no.2B, Rajendra Nagar में चाइल्ड लेबर एवं नशा-मुक्ति पर कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चो के द्वारा स्वागत गान एवं डांस के द्वारा किया गया !

 

डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद ने बच्चो के बीच मोटिवेशन का स्पीच दे कर बच्चो के मनोबल को प्रोत्साहित किया और उन्होंने कहा की आज का युग चेलेन्जे से भरा परा हुआ है, इसको स्वीकार कर आपको आगे बढना है, कोई भी आधी-तूफान आये उसका सामना कर आगे बढना है ! हमारी स्पीकर अपर्णा सुमन और अरुण कुमार ने नशा-मुक्ति पर बच्चो को सुझाव दिया, उन्होंने बताया की नशा एक मीठा जहर होता है जो मनुष्य को धीरे-धीरे मार डालता है और आज बच्चे सुलेसन, व्हाइटनर, इत्यादि का नशा कर इसके आदि हो रहे है

यह न मिले तो वे बेचेन हो जाते है और चोरी इत्यादि करने लगते है ! इसलिए नशा से दूर रहना चाहिए ! आई.स.ओ. शुर्ती राम के द्वारा बच्चो के बीच चित्रकारी प्रतियोगिता कराया गया एवं फर्स्ट, सेकंड, थर्ड एवं कॉन्सोलेशन पुरस्कार दिया गया ! प्रेसिडेंट संध्या सरकार ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया !  इस मौके पर स्कूल की टीचर एवं क्लब, कविता नाथ, कस्तूरी घोषाल, अंजू गुप्ता, प्रभा, प्रीते, कंचन, अनुराधा बेनर्जी, निभा प्रसाद एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !

About the author

Ankit Piyush

Ankit Piyush is the Editor in Chief at BhojpuriMedia. Ankit Piyush loves to Read Book and He also loves to do Social Works. You can Follow him on facebook @ankit.piyush18 or follow him on instagram @ankitpiyush.

4 Comments

Click here to post a comment