News

Inner Wheel Club Patna ने पिंक ऑटो का उद्घाटन किया

इनर व्हील क्लब पटना ने पिंक ऑटो का उद्घाटन किया
इनर व्हील क्लब पटना ने पिंक ऑटो का उद्घाटन किया

इनर व्हील क्लब पटना ने पिंक ऑटो का उद्घाटन किया

पटना,इनर व्हील क्लब पटना ने पिंक ऑटो का उद्घाटन किया जिसमें ऐसी महिलाओं द्वारा बनाये सामान को बाजार देने की कोशिश की जाएगी जो छोटे पैमाने पर घरेलू उत्पाद बनाती है। पटना के विभिन्न क्षेत्रों में इसे लगाया जाएगा जहां से आम लोग पापड़, बड़ी, इत्यादि घरेलू सामानों की खरीदारी कर सकेंगे।
क्लब की अध्यक्षा का कहना है कि स्त्री शक्ति के तहत उनको आर्थिक स्वावलंबन देना जरूरी है जिस से उनका मनोबल बढ़े और वो बेहतर ज़िन्दगी जी सके।
पिंक ऑटो का उद्घाटन पूर्व जिलाध्यक्षा , पूर्व एसोसिएशन कोषाध्यक्षा डॉ नीना कुमार, और पूर्व जिलाध्यक्षा सरिता प्रसाद ने किया।
क्लब की बहुत सदस्याएं इस मौके पर उपस्थित थी।