News

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने जरूरतमंदों के बीच बाटी राशन सामग्री

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने जरूरतमंदों के बीच बाटी राशन सामग्री

पटना,कोरोना में लोक्डाउन में उत्पन हुए दैनिक मजदूरो को काम नहीं मिलने के कारन उनके सामने अपने परिवार को चलाने में कठिनाई आ रही है ! इस मौके पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 02/04/2020 को अपने गोद लिये गाँव धनुकी में 45 जरुरतमंद परिवारों को एक महीनो का राशन (चावल, आटा, दाल, सरसों तेल, रिफाइ आयल, आलू, प्याज, इत्यादि) दिया गया एवं कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक किया गया !

इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार ने कहा हमलोग के पास से धनुकी गाँव कुछ महिलाओं का फ़ोन आया कि हमलोग अब भूखे ही मर जाएँगे कुछ कीजिए, तब हम सभी क्लब की सदस्यों ने मिलकर उन सभी का राशन का इंतजाम किया गया और हमलोग हमेशा इस मौके पर जरुरतमंद लोगो की सेवा करते रहेगे !