Development News

इनरव्हील क्लब ने बेरोजगारों के बीच ठेला का किया वितरण

इनरव्हील क्लब ने बेरोजगारों के बीच ठेला का किया वितरण

पटना आज दिनांक 13/12/2019 को कदम कुआँ एरिया में कुछ बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने सात ठेला, दिव्या ने एक ठेला एवं मौर्या ने एक ठेला दिया गया ! इसे इनर व्हील क्लब की एसोसिएशन प्रेसिडेंट ममता गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद के कर कमलो के द्वारा ठेला का वितरण किया गया, जिससे वे लोग अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से कर सके ! इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन गायत्री शीला रंजन, ऐ.सी. मेम्बर गायत्री अर्याणी, डिस्ट्रिक्ट आई.सी.ओ. रागनी रानी के अलावा इनर व्हीर क्लब ऑफ़ पटना की प्रेसिडेंट संध्या सरकार एवं क्लब की अन्य सदस्याऐ भी मौजूद थी !

 

पटना से लगभग 67 किलोमीटर पर NH 31 पर मोर तालाब है, जगह तो बहुत ही खूबसूरत है, साथ ही वहां पर पर एक मन्दिर भी है ! लेकिन महिलाओं को नहाने के बाद कपड़े बदलने की कोई जगह नहीं है, साथ ही कुछ अन्य बुनियादी सुविधाओ का भी अभाव है ! इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने इस जगह को गोद लेकर यहाँ पर उन सुविधाओ को पूरा करने का संकल्प लिया है ! अभी क्लब की तरफ से वहा पर एक चंगिंग रूम, दो बाथरूम, एक वाटर स्टेशन, चार सिलाई मशीन एवं पैड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही गाँव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये वोकेशनल ट्रेंनिंग की भी शुरुआत की गई है !

 

इसके साथ राजगीर के ब्रह्म कुण्ड परिसर में एक क्लॉक टावर, अम्बेडकर चौक पर यात्रियों के लिये एक वाटर स्टेशन इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना एवं सोम्या की तरफ से लगाया गया ! राजगीर में अलग – अलग जगहों पर यात्रियों की सुविधा के लियें हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड लगाया गया, जिसकी इसकी सखत जरुरत है ! इन सभी कार्यो का उद्घाटन हमारी एसोसिएट प्रेसिडेंट ममता गुप्ता के द्वारा किया गया !
इस मौके पर पी. डी. सी. डॉ, नीना कुमार, शोभा सिंह, प्रियका कुमार , विभा चरण पहरी, संगीता वर्मा, माला , अंजू गुप्ता, उषा सिन्हा, स्वेता झा, उर्मि कंचन निकेता श्रुति कविता आभा ,स्वेता सिंहा ,दिव्या, मुक्ता , एवं क्लब की अन्य क्लब की अन्य सदस्याऐ भी मौजूद थी !