Entertainment News

Jai Maa Vindhyavasini’ में Vindhyavasini Maa का किरदार निभायेगी Gunjan Pant

जय मां विंध्यावासिनी’ में विंध्यावासिनी मां का किरदार निभायेगी गुंजन पंत
जय मां विंध्यावासिनी’ में विंध्यावासिनी मां का किरदार निभायेगी गुंजन पंत

जय मां विंध्यावासिनी’ में विंध्यावासिनी मां का किरदार निभायेगी गुंजन पंत

मुंबई, 08 फरवरी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री गुंजन पंत आने वाली फिल्म ‘जय मां विंध्यावासिनी’ में मां विंध्यावासिनी का किरदार निभाती नजर आयेंगी।
गुंजन पंत ने बताया कि वह आने वाली फिल्म ‘जय मां विंध्यावासिनी’ में मां विंध्यावासिनी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गयी है। यह किरदार मेरे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण है। मेरे लिये काफी यूनिक था। कलाकारों के लिये काफी खुशी की बात होती है जब उन्हें कुछ अलग हटकर काम करने का अवसर मिलता है।

सुश्री पंत ने ने कहा, “ फिल्म में मुझे मां का सौम्य रूप और विकराल रूप भी दिखाना है। जब इस फिल्म में काम करने का प्रस्ताव मिला तो सहर्ष स्वीकार कर लिया। मैं मां की बहुत भक्त हूँ और मुझे इस तरह के किरदार निभाने में काफी खुशी मिलती है। गुंजन पंत ने बताया कि उनकी आने वाली अन्य फिल्मों में अजनबी, चांद जइसन दुल्हन हमार और दुल्हा ऑन सेल प्रमुख है।”

उल्लेखनीय है कि जय सिंह निर्मित और विष्णु शंकर बेलू निर्देशित जय मां विंध्यावासिनी में अमरीश सिंह, अंजना सिंह, के:के गोस्वामी, मनोज टाइगर, समर्थ चर्तुवेदी और प्रकाश जैस की भी अहम भूमिका है।