जय यादव की ये वादा रहा का म्यूजिक, टीजर लांच
फिल्म अभिनेता जय यादव के क़ाबिले तारीफ अभिनय से परिपूर्ण भोजपुरी फिल्म ये वादा रहा का टीजर एवं म्यूजिक धूमधाम से मुंबई में लान्च किया गया। टीजर लांचिंग के शुभ अवसर पर बहुत सी जानी मानी गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने टीजर की काफी सराहना की और फ़िल्म के सुपरहिट होने की कामना भी की है। इस मौके पर एक नई भोजपुरी फिल्म दिल मिल गये के निर्माण की उद्घोषणा की गई। उस फ़िल्म का पहला लुक भी जारी किया गया। उस फिल्म में भी फिल्म ये वादा रहा की लगभग पूरी टीम काम करेगी।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ये वादा रहा के टीजर में नायक नायिका की केमेस्ट्री काफी कमाल की लग रही है। जय यादव और अमृता पांडेय की जोड़ी बहुत रोमांटिक है। जय यादव के अभिनय का जौहर बहुत कुछ बयां करता है और काफी स्कोप नज़र आता है। एक्शन, इमोशन, रोमांस और रोमांच से भरपूर इस फ़िल्म में सभी अहम कलाकारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस की है। जय यादव फिल्म्स के बैनर तले निर्मित की गई इस फिल्म के निर्माता खुद जय यादव ही हैं।
सहनिर्माता प्रमोद मिश्रा, कविता जयसवाल, राजेश देवरा, निहारिका पवार हैं। अब ये टीम एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण करती रहेंगी। फिल्म का ऑडियो, वीडियो, सैटेलाईट राइट्स माँ एंटरटेनमेंट म्यूजिक (राजेश राजा गुप्ता) कंपनी ने लिया है। फ़िल्म के निर्देशक सुजीत शर्मा (मुन्ना) हैं। संगीतकार अरूनवा रॉय, विष्णु मिश्रा, करन वाही, असलम मिर्जापुरी हैं। कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। छायांकन यूनुस मिर्ज़ा, नृत्य सुदामा मिंज, संतोष सागर, कुसुम द्विवेदी का है। मारधाड़ हीरालाल यादव ने कराया है। मुख्य कलाकार जय यादव, अमृता पांडेय, युगांत पांडेय, शिवा कुमार, अनूप अरोरा, श्रद्धा यादव, बबलू खान, उमेश श्रीवास्तव, बीरेंद्र झा, धनंजय सिंह, कुसुम द्विवेदी, राहुल तिवारी, ए बी सिंह, राज मिश्रा, रौनक मिश्रा तथा हीरालाल यादव हैं। फिल्म अगस्त महीने मे रिलीज़ होगी।
… [Trackback]
[…] Find More here on that Topic: bhojpurimedia.net/jai-yadav-ki-ye-vada-raha-ka-music-teaser-lunch/ […]
… [Trackback]
[…] Find More on on that Topic: bhojpurimedia.net/jai-yadav-ki-ye-vada-raha-ka-music-teaser-lunch/ […]
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: bhojpurimedia.net/jai-yadav-ki-ye-vada-raha-ka-music-teaser-lunch/ […]
… [Trackback]
[…] Here you can find 33578 additional Info to that Topic: bhojpurimedia.net/jai-yadav-ki-ye-vada-raha-ka-music-teaser-lunch/ […]